देश

खनन माफियाओं ने BJP नेता को मारी गोली, बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में खनन माफियाओं द्वारा अपने पिता को गोली मारने के मामले में आज सैकड़ों लोगों के साथ बेटियों ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़कर घायल पिता की दो बेटियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चूड़ियां बांधकर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशासन से कुछ नहीं हो सकता है। यह तो चूड़ियां पहनने लायक है। मेरे पापा आज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज तीन दिन हो गए लेकिन घर पर कोई पुलिस एवं प्रशासन का अधिकारी नहीं आया है और ना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बड़ी बेटी ने कहा, ”प्रशासन ने चूड़ियां पहन रखी है। मुझे बंदूक दे दो, मैं एनकाउंटर कर दूंगी।”

भीलवाड़ा में एक निजी खनन कंपनी द्वारा चारागाह भूमि में खनन करने के दौरान दो दिन पूर्व क्षेत्र के माफियाओं द्वारा भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इसके विरोध में आज क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई। वहीं, गोली लगने से घायल भाजपा नेता की बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूडियां बांधते हुए आरोप लगाया कि भीलवाड़ा पुलिस से कुछ नहीं होने वाला है।


भीलवाड़ा जिले के सुराज गांव के निकट ही जिंदल सा लिमिटेड द्वारा खनन किया जाता है जहां अपने खनन दायरे से बाहर चारागाह भूमि में खनन करने का क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पहले एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन दिया था जहां 15 दिन पूर्व तहसीलदार ने एक टीम का गठन किया। टीम ने सूराज क्षेत्र के सरपंच और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में जमीन का डिमार्केशन करवाया गया। इसी रंजिश के चलते खनन माफियाओं ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे भाजपा नेता राजू दरोगा पर गोली चला दी जिसके कारण उसे गंभीर हालत में अहमदाबाद रैफर किया गया है। आज इसी के विरोध में परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए फिर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान घायल राजू दरोगा की बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूड़िया बांधी।

वहीं, आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं भाजपा नेता रामपाल चौधरी ने बच्चियों के पिता को गोली लगी है। प्रशासन जिस प्रकार से कार्रवाई कर रहा है उससे नाराज है। उन्होंने कहा, आज तो घायल राजू सिंह की बेटियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर चूड़ियां बाधी है लेकिन अगर प्रशासन इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगा तो अगली बार हम सब चूड़ियां लेकर आंदोलन करने पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन और परिवहन करने पर दो जेसीबी और चार डंपर जप्त

Mon Feb 5 , 2024
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) के निर्देश पर आज खनिज विभाग (Mineral Department) के अमले द्वारा अवैध उत्खनन (illegal mining) और परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के अमले द्वारा ग्राम ओरंगपुरा तहसील देपालपुर (Depalpur) में निजी भूमि से बिना अनुमति मिट्टी का अवैध उत्खनन / परिवहन करने […]