भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंत्रालय कर्मचारी की मौत का मामला: Metro Project में काम करने वाले अज्ञात के खिलाफ Case Registered

  • 40 किलो वजनी लोहे का टुकड़ा सिर पर गिरने से गई थी जान

भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर अंडर ब्रिज के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट से लोहा गिरने के कारण सतपुड़ा भवन के भृत्य की मौत के मामले में एमपी नगर पुलिस ने अज्ञात पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। मामले में साइट इंजीनियर,सुपरवाईजर और गार्ड की तैनाती न करने वाले अधिकारियों के संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन साइड पर मौजूद, इंजीनियर, सुपरवाइजर समेत मजदूरों से बारी-बारी पूछताछ की जा रही है।


जांच पूरी होने के बाद ही असल जिम्मेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि घटना 27 सितंबर सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास की थी। सतपुड़ा भवन में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी राजेश कुमार पाल पिता परमानंद पाल (50) निवासी कैलाश नगर, सेमरा ड्यूटी से अपने घर जा रहे थे, तभी सुभाष नगर के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट के नीचे से गुजरते समय लोहे का टुकड़ा उन पर गिर गया था। हादसे में उनकी सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। राजेश कुमार को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

कछुआ गति से चल रहा PM Awas Yojana का निर्माण कार्य

Fri Oct 1 , 2021
करोड़ों खर्च फिर भी काम अधूरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध जबलपुर। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा अनुसार 2022 तक सभी को आवास दिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके अनुरूप शहर में रांझी मोहनिया, तेवर, कुदवारी, परसवारा सहित तिलहरी में आवास योजना के कार्य जारी हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद […]