भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्ले स्कूल मेें नाबालिग कर्मचारी से छेडख़ानी, आरोपी की हरकतों से तंग आकर लड़की ने नौकरी छोड़ी

भोपाल। लालघांटी स्थित एक निजी स्कूल में काम करने वाली 15 साल की नाबालिग के साथ स्कूल के चपरासी द्वारा छेडख़ानी का मामला सामने आया है। आरोपी की करतूतों से तंग आकर लड़की ने काम छोड़ दिया। अब युवक कॉल कर बात करने और मिलने का दबाव बना रहा है। आए दिन की हरकतों से तंग आकर पीडि़ता ने कोहेफिजा थाने में छेडख़ानी और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 15 साल की किशोरी कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहती है। वह आठवीं कक्षा तक पढऩे के बाद में पढ़ाई को छोड़ चुकी है। डेढ़ महीने पहले तक वह लालघांटी के एक प्ले स्कूल में जॉब करती थी। यहां वह बच्चों के खिलौने उठाने तथा खेलते समय उनका ध्यान रखने का काम करती थी। इसी स्कूल में आरोपी विकास उर्फ विक्की चपरासी था। आरोपी आए दिन किशोरी को मौका मिलते ही छेड़ता था। उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। उसकी हरकतों से तंग आकर किशोरी ने नौकरी छोड़ दी। पिछले डेढ़ महीने से आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर लड़की को बात करने तथा मिलने का दबाव बनाता आ रहा था। बात नहीं मानने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है। लिहाजा पीडि़ता ने कल परिजनों को मामले की जानकारी दी। उनके साथ में थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



पड़ोसी ने महिला को छेड़ापीटा
अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली 35 साल की महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले प्रमोद त्रिपाठी ने छेडख़ानी कर दी। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के घर में पत्थर भी फैंके। घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, बैरसिया इलाके में रहने वाली 24 साल की नवविवाहिता से आरोपी पड़ोसी शरीफ ने छेडख़ानी की। पीडि़ता ने विरोध कर उसके परिजनों से मामले की शिकायत की तो आरोपी के रश्तिेदार शरीफ, भैयुन,मुस्कान,नमीरा,इमरान और इमरान की मां ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

स्मार्ट सिटी भोपाल: एटीसीएस से ट्रैफिक सिग्नल हो रहे स्मार्ट

Sun Jan 8 , 2023
सोलर पैनल लगने से बढ़ेगी सिग्नल की क्षमता, जाम से भी मिलेगी मुक्ति भोपाल। स्मार्ट सिटी भोपाल आपका स्वागत करता है यह आवाज जल्द ही भेल क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर भी सुनाई देने लगेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में भी ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) को लागू किया गया है। इस सिस्टम […]