खेल बड़ी खबर

मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, कुछ ही देर में तोड़ दिया पैट कमिंस का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. मुंबई और दिल्ली के बीच 9.60 करोड़ रुपए तक की बोली लगी. इसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राडइर्स ने बोली लगानी शुरू कर दी. अंत में कोलकाता ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा.


स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात और कोलकाता के बीच लंबा मुकाबला चला. गुजरात ने आखिरी बोली 24.50 करोड़ रुपए की लगाई. लेकिन कोलकाता ने इससे ज्यादा की बोली लगाते हुए स्टार्क को खरीद लिया.

Share:

Next Post

महबूबा मुफ्ती समेत जम्मू-कश्मीर के इन 49 VIP ने लिया करोड़ों का लोन, सिर्फ दो ने चुकाया

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के 40 से ज्यादा विधायकों पर होम लोन का कर्ज है, जो अभी तक जमा नहीं किया गया है. लोन लेने वाले नेताओं में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती, पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता निर्मल सिंह का नाम भी शामिल है. यह लोन केंद्रशासित […]