खेल

ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिथुन मंजूनाथ ने जीता रजत

ऑरलियन्स। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ (Indian badminton player Mithun Manjunath) ने फ्रांस में आयोजित ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 (Orleans Masters 2022) के पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। मिथुन को फाइनल मुकाबले में टोमा जूनियर पोपोव (Toma Jr. Popov) से हार का सामना करना पड़ा।


विश्व रैंकिंग में 79वें स्थान पर काबिज मंजूनाथ को पोपोव ने पालिस डेस स्पोर्ट्स एरिना में खेले गए मुकाबले में 21-11, 21-19 से हराया। यह मुकाबला 50 मिनट तक चला।

अपने पहले बीडब्ल्यूएफ फाइनल में खेलते हुए, मंजूनाथ पहले ब्रेक में पांच अंकों से पिछड़ गए। उसके बाद खेल के पिर से शुरू होने के बाद पोपोव ने अपने शानदार खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से 21-11 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी पोपोव को कुछ खास परेशानी नहीं हुई और दूसरा गेम भी उन्होंने 21-19 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले, टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत प्री-क्वार्टर में हारकर बाहर हो गए थे।

Share:

Next Post

ICC Women's Cricket World Cup 2022: मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कप्तान बनीं मेग लैनिंग

Mon Apr 4 , 2022
टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह दुबई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग (Australian batsman Meg Lanning) को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women’s Cricket World Cup 2022) के मोस्ट वैल्यूएबल टीम का कप्तान (Most Valuable Team Captain) बनाया गया है। लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप […]