खेल

ICC Women’s Cricket World Cup 2022: मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कप्तान बनीं मेग लैनिंग

टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग (Australian batsman Meg Lanning) को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women’s Cricket World Cup 2022) के मोस्ट वैल्यूएबल टीम का कप्तान (Most Valuable Team Captain) बनाया गया है। लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप 2022 का खिताब जीता। इसके अलावा इस विश्व कप में लैंनिंग ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 394 रन बनाए।


प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एलिसा हीली समेत चार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है। इनके अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन, इंग्लैंड की दो और वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली ने नॉकआउट चरणों में दो शतक लगाए, जिसमें फाइनल में 170 रन शामिल हैं। टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

टीम का चयन आईसीसी के क्रिस टेटली द्वारा बनाई गए एक समिति द्वारा किया गया गया है। समिति में कमेंटेटर लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन, नताली जर्मनोस, पत्रकार आलोक गुप्ता व क्रिस्टी हैविल शामिल थे।

मोस्ट वैल्यूएबल टीम इस प्रकार है:-

लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), राचेल हेन्स (ऑस्ट्रेलिया), नेट साइवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजने कप्प (दक्षिण अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) और सलमा खातून (बांग्लादेश)।

12वीं खिलाड़ी: चार्ली डीन (इंग्लैंड)।

Share:

Next Post

श्रीलंका की तरह 'कंगाल' होने के कगार पर देश के कई राज्य! जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली। चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों में सबकुछ फ्री (freebies) देने की होड़ मची रहती है और इस कारण देश के कई राज्य बदहाली के कगार पर पहुंच गए हैं। देश के कई शीर्ष नौकरशाहों ने चेतावनी दी है कि अगर इस प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगी तो ये राज्य […]