आचंलिक

ईंट भट्टा व्यवसायियों की समस्याओं को विधायक ने समाधान करने का आश्वासन दिया

नागदा। ईंट भट्टा सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि पहली बार 1993 में विधायक बनने पर ग्रेसिम उद्योग द्वारा फ्लाई एश ईंट भट्टा संचालकों को बेची जाती थी व अधिकांश इनकम फ्लाई एश खरीदने में ही खर्च हो जाती और ईंट निर्माण का लागत मूल्य भी बढ़ता था। शासन के गजट नोटिफिकेशन का पालन उद्योग द्वारा नहीं करने पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से ईंट भट्टा संचालक समिति को मुफ्त में फ्लाईएश उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान कराए थे। विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था जिसके बाद ईंट भट्टा संचालकों के अच्छे दिए आए हैं। ईंट भट्टा संचालकों के जुर्माने का सवाल है उसमें कानूनी प्रयास करके केस को रिमाइंड कराकर उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।


गुर्जर ने ईंट भट्टा संचालकों से भी अनुरोध किया है कि भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। इस अवसर पर विधायक ने समिति अध्यक्ष दौलतराम प्रजापत का सम्मान किया। संरक्षक कमलेश भदाले, राधेश्याम प्रजापत, गेंदालाल प्रजापत, शिवनारायण प्रजापत, मदनलाल प्रजापत सहित अन्य पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, पार्षद विशाल गुर्जर, आसिफ हुसैन बंटु, पूर्व पार्षद शंकर पप्पू प्रजापत, अंकित प्रजापत, सलीम खान, आशिक मेव आदि मौजूद थे। संचालन श्याम प्रजापत ने किया। आभार जितेंद्र प्रजापत ने माना।

Share:

Next Post

भारत विकास परिषद ने बांटे कंबल, हुआ हीमोग्लोबिन परीक्षण कैंप का आयोजन

Thu Jan 12 , 2023
सीहोर। भारत विकास परिषद की सीहोर इकाई द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के सभागृह में बढ़ती हुई ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किए गए तथा संपूर्ण भारत में महिलाओं में आयरन की कमी तथा छात्राओं में एनीमिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक वृहद हीमोग्लोबिन जांच कैंप […]