आचंलिक

विधायक दिनेश जैन बोस ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली

  • कार्यों की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की

महिदपुर। विधानसभा के आगामी समस्त विकास कार्यों की योजना और अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा हेतु प्रमुख विभागों की विधायक दिनेश जैन बोस ने समीक्षा बैठक जनपद पंचायत भवन ली जिसमें एसडीएम अजय हिंगे सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में विद्युत विभाग पर उनकी कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।


ग्रामीण क्षेत्रों में लटकते तारों को तत्काल प्रभाव से सुधारने एवं सभी जगह नई लाइन डालने हेतु निर्देशित किया गया। नवीन ग्रीड प्रस्तावित ग्राम हेतु डीई को निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने हेतु रिच प्रपोजल प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खुदी पड़ी सड़कों एवं किए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यों को सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। सिविल हॉस्पिटल पहुँच मार्ग सुलभ नहीं होने से आवागमन में हो रही दिक्कत को सुलभ करने के लिए पीडब्लूडी विभाग को निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में खराब रोड के कारण आ रही दिक्कतों दूर करने के लिए 65 सड़कों को चिन्हांकित किया गया और एमपीआरडीसी को प्राकलन तैयार कर स्वीकृत करने हेतु निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग को स्टॉप डेम निर्माण की नवीन साईड सिलेक्शन कर प्राक्कलन बनाने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विधायक दिनेश जैन बोस ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आम जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा कार्यों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए और विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कमी और भ्रष्टाचार को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। विधायक बोस ने एसडीएम के साथ सभी विभागों की अलग-अलग बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा करने को लेकर भी निर्देशित किया। बैठक के अन्त में एसडीएम अजय हिंगे में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share:

Next Post

गुरुदेव का जन्म महापर्व के रुप में मनाया, सहभोज आयोजित कर आरती उतारी

Thu Jan 18 , 2024
महिदपुर। बुधवार को समाजजन द्वारा दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी का 197वां जन्म व 117वां निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी महापर्व के रुप में उत्साहपूर्वक भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु मंदिर में प्रात:काल से गुरु प्रतिमा के दर्शनपूजन का तांता लगा रहा। स्नात्र पूजन, गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा, सहभोज, गौशाला में गायों को […]