आचंलिक

विधायक मुनमुन बेवजह के मुद्दे विधानसभा में उठाते है :राजेश मानाठाकुर

  • 9 वर्ष के कार्यकाल में मुनमुन राय ने नगर के विकास के लिये विधानसभा में कोई भी महत्वपूर्ण मुद्दा नही

सिवनी। विधायक मुनमुन राय सिवनी विधानसभा की विधानसभा में जनहित के मुद्दे न उठाकर उनके इर्द गिर्द घूम रहें लोगो के कहने पर बेवजह के मुद्दे विधानसभा में उठाते है जिससे सिवनी का कोई भला होने वाला नही है। जिला कांग्रेस झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश मानाठाकुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सिवनी विधायक ने सिवनी में इलाज कर रहें डाक्टरो का मुद्दा उठाया जिन्हें वे झोलाछाप डाक्टर की संज्ञा दे रहे है उन्हीं डाक्टरों ने कोरोना काल में सिवनी के लोगो का इलाज अपनी जान पर खेलकर कम खर्चे किया, लोगो की जान बचायी यह डाक्टर बीएएमएस, बीएचएमएस,बीयूएमएस, आरएमपी जैसी शासन से मान्यता प्राप्त अनेक डिग्रीयॉ लेकर इलाज कर रहें है। सिवनी विधायक ने कोरोना काल में शहर के प्रमुख डाक्टर और हास्पिटल कोरोना के मरीजो की जांच करने में डर रहें थे यदि जांच भी किये तो कोरोना पी?ितो से मोटी-मोटी रकम वसूल की जांच और भर्ती के नाम पर इनके द्वारा मनमानी फीस वसूली गई, भाजपा से जुड़े नेता से जुड़े चिकित्सालय में जिला कलेक्टर की जांच में पाया गया कि बहुत अधिक राशि कोरोना पीतिो से वसूल की जा रही है, तब सिवनी विधायक को नही लगा कि ऐसे डाक्टर और हास्पिटल पर कार्यवाही के लिये विधानसभा में मांग उठाये।


जिला चिकित्सालय में वर्षो से डाक्टरो की कमी, दवॉईयो की कमी, नियमित साफ सफाई नही हो रही है, छोटे छोटे आपरेशन के लिए डाक्टरों द्वारा गरीब मरीजो से पैसे की मांग की जाती है सिवनी में अवैध शराब ध?ल्ले से बिक रही है सरकारी कार्यालयों में बिना किसी लेन देन के लोगो के काम नही हो पा रहे है छिन्दवाडा और बालाघाट रोड गड्डो में तब्दील हो गयी है सिवनी के युवाओं के उद्योग धंधे नही है प्रधानमंत्री आवास के ठेकेदार आवास का अधूरा काम छोड़कर भाग गया है गरीब हितग्राहियों ने 4 वर्ष पूर्व जेवर बेचकर, ब्याज से उधार लेकर 20-20 हजार रू. की राशि नगरपालिका में जमा की, ऐसे जनहित के मामलों को विधायक ने विधानसभा में प्रश्न उठाना उचित नहीं समझा। अपने 9 वर्ष के विधायक कार्यकाल में सिवनी विधायक मुनमुन राय ने सिवनी नगर के विकास के लिये विधानसभा में कोई भी महत्वपूर्ण मुद्दा नही उठाया जिससे सिवनी विधानसभा की आम जनता को लाभ हुआ हो।

Share:

Next Post

नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

Mon Sep 19 , 2022
नलखेड़ा। नवरात्रि पर्व के चलते नगर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए। रविवार को पुलिस थाने में सांय 4 बजे आगामी नवरात्रि पर्व के चलते नगर में यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए […]