आचंलिक

नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

नलखेड़ा। नवरात्रि पर्व के चलते नगर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए।
रविवार को पुलिस थाने में सांय 4 बजे आगामी नवरात्रि पर्व के चलते नगर में यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकांक्षा बिछोटे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आमला मार्ग स्थित लखुंदर नदी से मां बगलामुखी मंदिर पहुंच मार्ग तक सड़क के दोनों और वाहन खड़े करना प्रतिबंध रहेगा, वहीं प्रात: 7 से रात 11 बजे तक नगर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके साथ ही बसों का संचालन बस स्टैंड से ही होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर शिवाजी चौराहे से लगाकर आमला रोड लखुंदर नदी तक के दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर नहीं रखने की समझाइश दी जाएगी, साथ ही नगर परिषद द्वारा चूने की लाइन डाली जाएगी उसके बाहर दुकानदारों द्वारा सामान रखने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी संतोष पाठक, पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, भाजपा जिला मंत्री मुकेश लोढ़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रीतेश फाफरिया शहीद नगर परिषद के पार्षद गोवर्धन वेदियां,पत्रकार एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।



सूचना के बाद भी बैठक में शामिल नहीं हुए अधिकारी
शांति समिति की बैठक पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई थी जिसकी सूचना एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद सीएमओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को दी गई थी लेकिन उसके बाद भी उक्त किसी भी अधिकारी ने इतनी महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होना उचित नहीं समझा। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि हमने सभी अधिकारियों को सूचना देखकर ही बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन बैठक में अधिकारी क्यों नहीं आए इसकी हमें जानकारी नहीं है।

Share:

Next Post

जिस भारत में अनेकता में एकता की मिसालेंं दी जाती थी, वहाँ नफरत फैलाई जा रही

Mon Sep 19 , 2022
नागदा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में युवक कांग्रेस ने रविवार को पद यात्रा निकाली। युकां विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य के नेतृत्व में पांच गांव बेरछा, रजला, टूटियाखेड़ी, राजगढ़, बनवाड़ा में यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत बेरछा में तिरंगा […]