बड़ी खबर

विधायक टी राजा सिंह का मुसलमानों को लेकर विवादित बयान, बोले- हिंदू राष्ट्र में नहीं मिलेगा लाउडस्पीकर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले निलंबित तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने एक फिर विवादित बयान दिया है. उनका एक नफरत भरा भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें उन्हें मुसलमानों (Muslims) के खिलाफ बोलते हुए दिखाया गया है. वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले (Ahmednagar District) में हाल ही में सिंह के भाषण का है.

टी राजा सिंह ने कहा कि जो कोई भी हिंदुओं के खिलाफ बोलेगा, हम उसे नहीं बख्शेंगे. सिंह को बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ को कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारे हिंदू राष्ट्र में आपको वह करने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा, जो आप दिन में पांच बार करते हैं. सिंह ने यह भी दावा किया कि एक मीडिया साक्षात्कार में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने एक स्प्रे के साथ कीड़े और तिलचट्टे (मुसलमानों) को खत्म करने की बात कही थी.


हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए मांगे समर्थन
टी राजा सिंह इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे मुस्लिमों के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर कोई उन्हें पीटना चाहता है तो उसे बजरंग दल में शामिल हो जाना चाहिए. उन्हें भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए युवाओं का समर्थन मांगते हुए भी सुना जाता है. महाराष्ट्र की ‘भूमि’ जान ले कि छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना तैयार है. जो लोग हिंदुओं के खिलाफ बात करते हैं या गायों की हत्या करते हैं उन्हें पता चले कि हम तैयार हैं. सिंह ने कहा कि 2026 तक भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाएगा.

‘देश को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाया जाए’
उन्होंने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद के नाम बदलकर अहिल्याबाईनगर और भाग्यनगर किए जाएंगे. हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाया जाए. अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा चाहे कुछ भी हो 2025 और 2026 में भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित किया जाएगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं, यह सभी साधुओं और संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है.

Share:

Next Post

MP : बंदरों का पीछा करते 7 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

Wed Mar 15 , 2023
विदिशा (Vidisha) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में बंदरों (monkeys) के पीछे भाग रहा एक सात वर्षीय बालक (Boy) बोरवेल (borewell) में जा गिरा. सात साल के लोकेश अहिरवार 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर फंसा बताया जा रहा है. बालक को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ […]