टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी ला रही नई टेक्नोलॉजी की E-Car

मुंबई (Mumbai)। आज के समय में बाजार में कारों को लेकर कंपनियों में प्रतिस्‍पर्धा (E-Car Competition) का दौर चल रहा है। कंपनी एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर रही है। इसी कड़ी में अब अब तक स्मार्टफोन बना कर दुनिया भर में अपना नाम कमाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) कुछ ऐसा करने जा रही है जिसके बाद ऑटोमोबाइल बाजारों में हलचल मच गई है।

शाओमी अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इस कार के कुछ फोटोग्राफ्स भी रिलीज किए गए जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसका डिजाइन स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है और इसकी परफॉर्मेंस को भी कुछ वैसा ही रखा गया है.



कार के लुक्स की बात की जाए तो इसको फ्लैट रूफ दी गई है और साथ ही इसकी फ्रंट ग्रिल को यूनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है. आई शेप की फ्रंट लाइट्स के साथ कार के एयरोडायनैमिक्स काफी शार्प दिख रहे हैं. कार की बेस लाइन भी काफी नीची है जो इसको हाई स्पीड में स्टेबिलिटी देने में सहायक होगी. कार में शाओमी की बैजिंग को भी आसानी से देखा जा सकता है जिसका प्लेसमेंट फ्रंट और रियर में किया गया है.

ऐसे होगा फायदा
शाओमी को सबसे बड़ा फायदा खुद की ही सप्लाई चेन और सर्विस नेटवर्क का होने जा रहा है. दुनिया भर में फैले कंपनी के नेटवर्क के जरिए कार की बिक्री के साथ ही प्रमोशन में भी बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं अब तक आ रहीं ट्रैडिशनल ईवी से अलग डिजाइन में आ रही इस कार को अभी से लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी नहीं दी है. न ही कार के इंटीरियर और फीचर्स को भी रिवील किया गया है.

शाओमी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी के साथ करने जा रही है. बीएआईसी चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण में बड़ा अनुभव रखती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2024 के शुरुआती 6 महीनों में ही लॉन्च करेगी और उसके बाद आने वाले एक साल के अंदर ही कार बिक्री के लिए भी जारी कर दी जाएगी.

Share:

Next Post

MP Election: रहली से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल की गाड़ियों में तोड़फोड़, तीन घायल; पुलिस बल तैनात

Sun Nov 19 , 2023
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा के गुंजौरा तिराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और उनके समर्थकों का शनिवार शाम स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उनकी की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हमले में तीन लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से […]