बड़ी खबर

अपने प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार – कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) अपने प्रचार के लिए (For its Propaganda) सेना का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है (Is Trying to Use Army) । यह एक बहुत ही खतरनाक कदम है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सरकार को इसे तुरंत रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया।


एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा, ”भारतीय सेना पूरे देश की सेना है और हमें गर्व है कि हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी।” उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और हर मोर्चे पर विफलता झेलने के बाद अब मोदी सरकार सेना से अपनी राजनीतिक पब्लिसिटी पाने की बेहद घटिया कोशिश कर रही है।

राज्यसभा सांसद ने कहा, ”सेना का राजनीतिकरण करने का यह प्रयास बहुत खतरनाक कदम है।” रमेश ने कहा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मोदी सरकार को इस गलत कदम को तुरंत वापस लेने का निर्देश देने का अनुरोध करते हैं।”

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार रिपोर्ट संलग्न की, जिसमें कहा गया कि सेना से सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कहा जा रहा है। अग्निपथ योजना, ओआरओपी और हालिया विकलांगता पेंशन योजना को लेकर सरकार की आलोचना करने वाली कांग्रेस को इस कदम से सरकार पर निशाना साधने के लिए नया हथियार मिल गया है।

Share:

Next Post

कन्नड़ कार्यकर्ता कावेरी विवाद को लेकर 18 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर धरना देंगे

Mon Oct 16 , 2023
बेंगलुरु । कन्नड़ कार्यकर्ता (Kannada Activists) कावेरी विवाद को लेकर (Over the Cauvery Dispute) 18 अक्टूबर को (On October 18) जंतर-मंतर पर (At Jantar Mantar) धरना देंगे (Will Stage A Protest) । कर्नाटक रक्षणा वेदिके के नेतृत्व में कन्नड़ संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने की निंदा करते हुए सोमवार को […]