बड़ी खबर

अब भेरुंदा के नाम से पहचाना जाएगा मध्य प्रदेश का नसरुल्लागंज


भोपाल । मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj of Madhya Pradesh) का नाम बदल दिया गया है (Name has been Changed) और अब इसे भेरुंदा के नाम से पहचाना जाएगा (Now will be Known as Bherunda) । भेरुंदा सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है । यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम अब भेरुंदा कर दिया गया है। नसरुल्लागंज के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों नाम बदलने की घोषणा की थी।

नसरुल्लागंज कभी भोपाल रियासत का हिस्सा हुआ करता था और नवाब परिवार के सदस्य का नाम नसरुल्ला खां था। भोपाल की बेगम सुल्तान के दो बेटे थे और उन्होंने बड़े बेटे नसरुल्ला खां को जिस इलाके की जागीर सौंपी थी, उसका नाम नसरुल्लागंज रखा गया। अब इस नसरुल्लागंज को नई पहचान मिल गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया, तो वहीं भोपाल स्थित इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर हो गया है।

Share:

Next Post

अब इस एयरपोर्ट पर नहीं करना होगा यात्रियों को घंटों का इंतजार! शुरू हुई डिजिटल चेक इन की सुविधा

Sun Apr 2 , 2023
नई दिल्ली: फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत यह रहती है कि उन्हें चेक इन करने के लिए घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डिजी यात्रा ऐप (DigiYatra App) की सुविधा की शुरुआत की है. इस ऐप […]