बड़ी खबर

देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने गुजरात के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर शोक जताया


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने की दर्दनाक घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

राज्य के अहमदाबाद शहर के श्रेया अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की दु:खद मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

श्री मोदी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “अहमदाबाद के अस्पताल में इस हृदयविदारक घटना के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ। घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अहमदाबाद के महापौर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। प्रभावित लोगों को प्रशासन हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा है।”

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक अस्पताल में आग लगने से लोगों के मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

श्री शाह ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट कर कहा, “अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने से गहरा दु:ख हुआ। विपत्ति की इस घड़ी में मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” बतादें कि श्री शाह स्वयं कोरोना संक्रमित हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हैं।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीरः भाजपा सरपंच की आतंकियों ने की हत्या

Thu Aug 6 , 2020
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक और सरपंच की आतंकियों ने हत्या कर दी है। कुलगाम जिले के काजीगुंड ब्लॉक के वेस्सु गांव में भारतीय जनता पार्टी सरपंच पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। उन्हें गोली मारी गई थी, तुरंत बीजेपी सरपंच को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक […]