इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मोदी ने इंदौर को विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन का प्रेरक उदाहरण भी बताया

  • इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के साथ लॉजिस्टिक, मेडिकल डिवाइस और गारमेंट पार्क से मिलेगा हजारों को रोजगार

इंदौर। हुकुमचंद मिल मजदूरों के बीच वर्चुअली उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां इस आयोजन को अ’छा बताया, वहीं श्रमिक परिवारों का भरपूर आशीर्वाद डबल इंजन की सरकार की नई टीम को मिलना और कई उपलब्धियों को हासिल करने का भरोसा भी जताया। इंदौर को विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन का प्रेरक उदाहरण भी बताया और कहा कि इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के साथ लॉजिस्टिक पार्क, मेडिकल डिवाइस, गारमेंट पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं, जिन पर हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है और इससे रोजगार के भी अनेकों अवसर उत्पन्न होंगे।


मोदीजी ने उन्हीं के द्वारा वर्चुअली शुरू किए गए गोवर्धन प्लांट का भी अपने भाषण में उल्लेख किया, साथ ही जलूद में जो सोलर प्लांट लगना है, उससे बिजली की तो बचत होगी ही, वहीं पर्यावरण की रक्षा भी की जा सकेगी। इंदौर में हुए मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर श्रमिकों को हितलाभ वितरण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन किया तथा हुकुमचंद मिल के मजदूरों को वितरित होने वाले हितलाभ का प्रतीकात्मक चैक श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों और लिक्विडेटर को सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्व’छता और स्वाद के लिए मशहूर इंदौर कई क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। इंदौर के विकास में यहां के कपड़ा उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शहर की पहली कॉटन मिल की स्थापना होलकर राजघराने ने की थी।

Share:

Next Post

बाइक पर ढो रहे थे लाखों की ब्राउन शुगर, तस्कर पकड़ाए

Tue Dec 26 , 2023
इंदौर। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमआईजी पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्यापुरी कालोनी में कुएं के पास खड़े तीन बाइक सवारों पर संदेह होने पर रहवासियों ने उन्हें सूचना दी। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार […]