इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर का सफल वैक्सीन महोत्सव मोदीजी को आया पसंद, अब पूरे देश में 11 से मनेगा

दो दिनी लॉकडाउन में इंदौर में जारी रहेगा वैक्सीनेशन… 24 घंटे में 30 हजार को और लगाए
इंदौर। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हालांकि राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं इंदौर में प्रशासन ने पिछले दिनों 2 से 4 अप्रैल तक वैक्सीन महोत्सव मनाया वह काफी सफल साबित हुआ और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इसी तरह 11 से 14 अप्रैल तक देशभर में वैक्सीनोत्सव मनाने को कहा। टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर भी उन्होंने जोर दिया और माइक्रो कंटेनमेंट झोन भी अधिक संक्रमित इलाजों में बनाने को कहा और सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown)  से इनकार भी किया। इंदौर में कल भी लगभग 30 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाए गए और अभी शनिवार-रविवार को भी वैक्सीनेशन (Vaccination)  जारी रहेगा। विभिन्न समाजों, संगठनों, टाउनशिप, कालोनियों से लेकर वार्डवार स्तर पर ये वैक्सीनेशन (Vaccination)  शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और 5 लाख से अधिक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लग चुके हैं।


प्रधानमंत्री ने कल जहां अपना वैक्सीन (Vaccine)  का दूसरा डोज लगवाया, वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बढ़ते संक्रमण के संबंध में चर्चा भी की और ढिलाई ना बरतने को कहा। माइक्रो कंटेनमेंट झोन पर अधिक ध्यान देने की बात भी कही, ताकि सम्पूर्ण लॉकडाउन ना लगाना पड़े। इसी तरह वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने को भी कहा गया। हालांकि कई राज्यों का आरोप है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन (Vaccine)  डोज नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीनोत्सव मनाने की बात भी कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को वैक्सीन लगाए जा सकें। उल्लेखनीय है कि इसकी शुरुआत इंदौर से ही हुई और पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने रंगपंचमी पर वैक्सीन पंचमी भी मनवाई और इसके साथ ही तीन दिन का वैक्सीन महोत्सव भी घोषित किया गया, जिसमें 65 हजार से अधिक वैक्सीन (Vaccine) लगाए गए। कलेक्टर श्री सिंह  के मुताबिक अभी शनिवार-रविवार के लाकडाउन में भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा और रविवार को भी सरकारी अस्पतालों-केन्द्रों पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कल भी लगभग 30 हजार लोगों को 443 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई गई। अभी तक सवा 5 लाख से अधिक 45 साल से अधिक उम्र के पात्र लोगों को वैक्सीन लगा दी है और इस वर्ग में बचे अन्य साढ़े 4 लाख से अधिक लोगों को अगले 15 दिनों में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह जरूरत पडऩे पर केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अभी जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहां पर भी वैक्सीनेशन (Vaccination) बढ़वाया जाएगा। 45 साल से अधिक उम्र के सभी छूटे लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) होगा। कुल मिलाकर इंदौर से शुरू हुआ वैक्सीन महोत्सव सफल रहा, जिसका डंका अब पूरे देश में बजेगा और इंदौर सहित प्रदेश में भी 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीनोत्सव का आयोजन होगा।

Share:

Next Post

बाहर निकली तोंद कम करने का देसी नुस्खा, प्याज के रस में इस एक चीज को मिलाकर पीएं

Fri Apr 9 , 2021
नई दिल्ली। जब बात वजन घटाने की आती है तो कोई ग्रीन टी (Green tea for weight loss) पीता है, कोई सिर्फ हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद खाता है तो कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है। इतने जतन करने के बाद भी कई बार वेट लॉस करने में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में हम […]