भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

अरब सागर में चलीं नम हवाएं मप्र के 8 जिलों में बूंदाबांदी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। अरब सागर (Arabian Sea) से नम हवाएं चलने के कारण प्रदेशभर में फिर ठंड बढ़ गई है। 24 घंटों के दौरान जबलपुर (Jabalpur) सहित प्रदेश के 8 जिलों में हलकी बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने जबलपुर, सागर, बैतूल, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी सहित 8 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है। उधर छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।

फरवरी के 20 दिन बीते, होले-होले गर्म शुरुआत, तापमान में उछाल
फरवरी का 1 सप्ताह ही शेष बचा है। अब जाकर मौसम में गर्म शुरुआत धीरे-धीरे हो रही है। दिन और रात दोनों तापमान (Temperature) में पिछले 4 दिनों में 4 से 5 डिग्री का उछाल दर्ज कराया है, जो सामान्य से दो डिग्री (two degrees above normal) ज्यादा चल रहा है, यानी होले- होले अब गर्म दिनों की शुरुआत हो चुकी है। दिन में भी अब गर्मी का एहसास होने लगा है, वहीं शाम होते-होते भी लगने लगा है कि गर्मी दस्तक देने लगी है।


इस बार ठंड की शुरुआत देरी से हुई थी, जिसके चलते ठंड की विदाई (cold farewell) देरी से हो रही है। फरवरी के 20 दिन बीतने के बाद अब ठंड का एहसास कमजोर हुआ है। दिन और रात के समय गर्मी का एहसास शुरू हो चुका है। सुबह-शाम को हल्की ठंडी हवाओं (light cold winds) का असर है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले सप्ताह में ठंड की पूरी तरह विदाई हो जाएगी और गर्मी का भरपूर एहसास शुरू होगा। फिलहाल दिन का तापमान 31 डिग्री और रात का तापमान 14.6 डिग्री चल रहा है, जो कि सामान्य से डेढ़ से दो डिग्री ज्यादा है, जिसके चलते लोगों को अब गर्म कपड़ों से दूरी बनानी है तो रात में रजाई व कंबल अलमारी में बंद करने के साथ पंखे की शुरुआत हो गई है। अब धीरे-धीरे गर्मी अपना असर दिखाएगी। हो सकता है कि होली के बाद गर्मी प्रचण्ड वेग (The heat is intense) में नजर आए। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के अनुसार इस बार जिस तरह कड़ाके की ठंड पड़ी है, उसी तरह गर्मी भी प्रचण्ड रूप दिखाएगी।

Share:

Next Post

INDORE : घरवालों ने आसरा नहीं दिया तो बगीचे में रहने लगी बुजुर्ग

Sun Feb 20 , 2022
अब पुलिस की मदद से पहुंची आश्रम… परिवार में तीन बेटे-बहुएं, पर रखने को तैयार नहीं इंदौर। सदर बाजार थाना (Sadar Bazar Police Station) इलाके के एक बगीचे में हर दिन आसरा लेने वाली बुजुर्ग महिला (Women)  को पुलिस (Police) की सहायता से आश्रम (Ashram) लाया गया। बुजुर्ग (Elderly) को उनका परिवार रखने को तैयार […]