इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन जगह प्रदूषण की मॉनिटरिंग, कहीं ज्यादा…कहीं कम

  • – रीगल के अलावा रीजनल पार्क और विजय नगर में भी नापा जा रहा वायु प्रदूषण
  • – तीन स्टेशनों पर प्रदूषण की गणना से शहर के औसत प्रदूषण के आंकड़ें होंगे कम

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) ने सीएसआर के अंतर्गत शहर में दो नए पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन (new pollution monitoring station) बनाए हैं। ये रीजनल पार्क और विजय नगर में बनाए गए हैं। इससे पहले सिर्फ रीगल सर्कल पर पुलिस मुख्यालय पर लगे स्टेशन से ही शहर के प्रदूषण पर हर पल नजर रखी जा रही थी। नए स्टेशन बनने से अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले प्रदूषण की जानकारी मिलने लगी है, वहीं जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर के प्रदूषण के स्तर को तीनों स्टेशनों से औसत के रूप में दर्ज करने जा रहा है, जिससे प्रदूषण के आंकड़ों में काफी कमी देखने को मिलेगी।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहले कोठारी मार्केट, विजय नगर और सांवेर रोड में मैन्युअल पद्धति से वायु प्रदूषण की जांच की जाती थी। करीब तीन साल पहले पुलिस मुख्यालय पर शहर का पहला कंटिन्युअस पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन लगाया गया था, जो हर पल वायु प्रदूषण को दर्ज करता है। इस स्टेशन का डेटा ऑनलाइन भी जुड़ा होने के कारण शहर के प्रदूषण की गणना राज्य और केंद्र स्तर पर इसी स्टेशन से की जाने लगी थी। मध्य शहर में होने के कारण यहां यातायात का दबाव ज्यादा होने से प्रदूषण का स्तर ज्यादातर समय सामान्य से काफी ज्यादा ही देखने को मिलता है, लेकिन अब बोर्ड द्वारा दो फार्मा कंपनियों के सहयोग से लगाए गए दो नए स्टेशनों के डेटा भी मिलना शुरू हो गए हैं। विजय नगर में लगे नए स्टेशन की शुरुआत जहां 5 जनवरी से हुई है, वहीं रीजनल पार्क में लगाए गए स्टेशन की शुरुआत 25 जनवरी से हुई है।


रीगल की तुलना में दोनों स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर कम
शहर में चल रहे तीनों ही स्टेशनों के डेटा को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने एप पर ऑनलाइन भी शेयर करना शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक रीगल की तुलना में विजय नगर में प्रदूषण का स्तर कम है और रीजनल पार्क में तो यह आधा है, क्योंकि यहां काफी हरियाली है। बोर्ड की तैयारी है कि तीनों स्टेशनों के प्रदूषण के स्तर का औसत निकाला जाएगा, जो इंदौर का प्रदूषण का स्तर कहलाएगा।

Share:

Next Post

क्रेटा, सफारी को टक्कर देने वापस आ रही पॉपुलर एसयूवी, 5-7 सीटर का मिलेगा ऑप्शन

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली: फ्रांसीसी ऑटोमेकर रेनो (Renault) अपनी नई डस्टर एसयूवी पर काम कर रही है. भारतीय बाजार में इसे 2024-25 में में लॉन्च किया जाएगा. रेनो ने 2013 में हमारे बाजार में पहली पीढ़ी की डस्टर लॉन्च की थी, जिसे 2020 में बंद कर दिया गया था. कंपनी दूसरी पीढ़ी की डस्टर को सिलेक्टेड इंटरनेशनल […]