बड़ी खबर

आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई सी-विजिल एप पर


जयपुर । सी-विजिल एप पर (On C-Vigil App) राजस्थान में (In Rajasthan) विधानसभा चुनाव-2023 में (In Assembly Elections 2023) आचार संहिता उल्लंघन (Violation of Code of Conduct) की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें (More than 15 Thousand Complaints so far) प्राप्त हुई (Have been Received) ।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समयसीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्ताण किया जा रहा है। सी विजिल के माध्यम से रविवार की स्थिति में कुल 15,222 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से सही पाई गई 5,757 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है। शेष रही 8 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है।

इसी तरह कोट में 2310 शिकायतों में से जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 2310 शिकायतें प्राप्त हुयी है। इनमें सही पायी गयी 908 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया है। शेष रही 2 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह टोंक में 1334 में शिकायतों में से 817 शिकायतें सही पाई गईं और सभी का निस्तारण कर दिय गया। कोट में 1303 में से 751 शिकायतें सही पायी गयी। अलपर में 1214 में से 161 शिकायतें सही पायी गयी एवं सभी का निस्तारण कर दिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन विभाग के स्तर पर हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। सी- विजिल एप के माध्यम से निगरानी कार्य में नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मौके से शिकायतों के फोटो एवं वीडियो आदि साक्ष्य भेजकर सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब एक बार फिर होगा पुनर्मतदान

Sun Nov 19 , 2023
भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर दोनों ही पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी। मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से […]