इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस के आधे दिन के इंदौर बंद को 20 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने दिया समर्थन


इंदौर। पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में 20 फरवरी को कांग्रेस ने आधे दिन का मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया है। इंदौर बंद सफल हो इसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी ने दावा किया है कि इंदौर के प्रमुख 20 व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। वहीं आज शाम 4 बजे कांग्रेस नेता राजबाड़ा पर इकट्ठा होकर सराफा, क्लॉथ मार्केट सहित शहर के प्रमुख बाजारों में घूमेंगे और इंदौर बंद को सफल करने के लिए व्यापारियों से मुलाकात भी करेंगे। कांग्रेस ने इंदौर बंद को लेकर एक ऑडियो भी जारी किया है। पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम लोगों में आक्रोश बना हुआ है। कांग्रेस को नगर निगम चुनाव से पहले एक चुनावी मुद्दा मिल गया है। चूंकि पेट्रोल-डीजल और गैस सीधे आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है, ऐसे में इसका फायदा उठाकर कांग्रेस ने 20 फरवरी को मध्यप्रदेश में आधे दिन बंद कराने का निर्णय लिया है। शहर कांग्रेस कमेटी ने भी इंदौर बंद को सफल बनाने के लिए मैदान संभाल लिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जो कि व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष भी हैं, का दावा है कि इंदौर बंद को लेकर 20 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। इंदौर बंद के दौरान यह लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार इंदौर बंद को व्यापारियों और आम लोगों का समर्थन मिले इसके लिए शहर कांग्रेस के नेता राजबाड़ा पर इकट्ठा होंगे और महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राजबाड़ा, कपड़ा मार्केट, सराफा, खजूरी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में घूमकर व्यापारियों से मिलेंगे और उनसे इंदौर बंद का समर्थन लेंगे। कांग्रेस ने इंदौर बंद को लेकर एक ऑडियो भी तैयार किया है, जो कल सभी पदाधिकारियों को जारी किया गया है। अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेसी इस ऑडियो के माध्यम से आधे दिन का इंदौर बंद का आह्वान आम लोगों से करेंगे।

Share:

Next Post

Corona : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 12,881 नए मामले, 101 लोगों की मौत

Thu Feb 18 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 101 लोगों की मौत […]