बड़ी खबर

Corona : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 12,881 नए मामले, 101 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 101 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,56,014 तक पहुंच गई है।


गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,37,342 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,06,56,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 17 फरवरी को 07,26,562 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 20,87,03,791 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 94,22,228 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

31 अगस्त को आमने-सामने थी भारत-चीन की सेनाएं, हो सकता था युद्ध का ऐलान

Thu Feb 18 , 2021
जम्मू। सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमाडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा है कि गत वर्ष अगस्त माह के अंत में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत सेना व चीन युद्ध के मुहाने पर थे। युद्ध ऐसे समय टला था जब हालात बहुत नाजुक बन गए थे। […]