बड़ी खबर

राज्यों को अब तक 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्‍सीन डोज मुफ्त में दी, 1.84 करोड़ बची

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस(Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) को देखते हुए वैक्सीनेशन(Vaccination) की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. भारत (India)में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गई हैं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्‍सीन खुराक(Corona Vaccine Dose) मुफ्त (Free) में दी जा चुकी है। इन राज्यों के पास अभी 1.85 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) की खेप बची है। अगले तीन दिन में इन्हें करीब 51 लाख खुराक और दी जाएगी। जो राज्य उन्हें दिए गए टीकों की तुलना में अधिक खपत (अपव्यय सहित) दिखा रहे हैं, उन्होंने सशस्त्र बलों को आपूर्ति किए गए टीकों का मिलान नहीं किया है। राज्यों को अगले तीन दिनों में 50 लाख 95 हजार 640 वैक्सीन की खुराक और मिलने वाली है।


स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए वैक्सीन के उत्पादन में लगातार वृद्धि की जा रही है. दूसरी ओर फिलहाल जिन वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है, उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समान रूप से वितरित किया रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जुलाई के अंत तक हमारे यहां 51.6 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी होंगी. इनमें अब तक दी जा चुकी 18 करोड़ डोज शामिल हैं.
देश में वैक्सीनेशन के लिए 21.26 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इनमें से 7,53,60,510 करोड़ लोग 18 से 44 वर्ष के बीच के हैं जबकि 13,72,81,236 करोड़ 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.
केंद्र सरकार का दावा है कि अगस्त से दिसंबर के बीच 5 महीनों में देश में 2 अरब से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जो पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल की प्रथम तिमाही तक यह संख्या तीन अरब होने की संभावना है. अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 75 करोड़ खुराक का उत्पादन अनुमानित है, जबकि कोवैक्सीन की 55 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी.

Share:

Next Post

राजस्थान में कोरोना से मिलने लगी राहत, मिले 10290 नए मरीज

Sun May 16 , 2021
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बीते कुछ दिनों के मुकाबले रविवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में राहत मिली है। प्रदेश में रविवार को संक्रमण (Corona infection) के 10 हजार 290 नए मामले मिले हैं, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई है। इसके उलट राज्य में 24 हजार 440 मरीजों को संक्रमण से राहत […]