बड़ी खबर

बादल फटने से 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंसे उत्तराखंड के धारचूला तहसील के सीमांत गांव चल में


पिथौरागढ़ । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) धारचूला तहसील के सीमांत गांव चल में (In Border Village Chal of Dharchula Tehsil) बादल फटने से (Due to Cloudburst) 200 से अधिक लोग (More than 200 People) दारमा घाटी में फंस गए (Trapped in Darma Valley) । साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रास्ते में फंस गई है। हालांकि एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक बादल फटने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन नाले में भारी पानी आने के चलते गांव का संपर्क कट गया है।


ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए एनडीआरएफ और सियार की टीमों को भेजा गया है, वहीं ग्रामीण इस घटना को बादल फटना बता रहे हैं। आपको बता दें कि देहरादून में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है। जगह- जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। साथ ही गाड़ियां भी पानी में जलमग्रन हो गई।

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ जनपद में हो रही बारिश से जगह-जगह पहाड़ियां दरक रहीं हैं। और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मार्ग बहाल करने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की टीम लगी हुई है।

Share:

Next Post

पिछली बाढ़ ने किया था कंगाल, पाकिस्तान में फिर बर्बादी की बारिश, 50 लोगों की मौत, भारी नुकसान

Fri Jul 7 , 2023
लाहौर। पाकिस्तान में पिछले साल आई बाढ़ ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया था। गरीब पाकिस्तान को बाढ़ ने कंगाल बना दिया। लोग भूखे मरने लगे। महंगाई आसमान पर पहुंच गई। दुनियाभर से कर्ज मांगने और गिड़गिड़ाने पर पर पाक सरकार को मजबूर होना पड़ा। पिछली बाढ़ से उबरे भी नहीं थे कि इस […]