बड़ी खबर व्‍यापार

आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 30 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट दाखिल

नई दिल्ली (New Delhi)। कर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 30 सितंबर की तय समय-सीमा तक आयकर विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) पर 30.75 लाख से अधिक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल (More than 30.75 lakh audit reports filed) की गईं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।


आयकर विभाग ने बताया कि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल करने के संबंध में 30 सितंबर, 2023 को तय तारीख के अंत तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए करीब 29.5 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित 30.75 लाख से अधिक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। विभाग के मुताबिक इन ऑडिट रिपोर्ट में से 29.5 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट आकलन वर्ष 2023-24 से संबंधित हैं। इनके अलावा कुछ रिपोर्ट फॉर्म 29बी, 29सी, 10सीसीबी से संबंधित हैं।

विभाग ने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए विभाग ने सघन पहुंच कार्यक्रम संचालित किए थे। इन कार्यक्रमों के तहत ई-मेल, एसएमएस, सोशल मीडिया के जरिए निर्धारित समय के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के संबंध में जागरूकता फैलाने से संबंधित 55.4 लाख संदेश भेजे गए थे। इसके अलावा आयकर विभाग की वेबसाइट पर भी करदाताओं की जागरूकता से संबंधित कई वीडियो अपलोड किए गए थे। विभाग ये प्रयास करदाताओं एवं कर पेशेवरों की तरफ से तय समय के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने में मददगार रहे हैं।

Share:

Next Post

महाकाल महालोक के द्वितीय चरण का लोकार्पण दिव्य और भव्य हो: मुख्यमंत्री शिवराज

Tue Oct 3 , 2023
– मुख्यमंत्री ने की 4 से 6 अक्टूबर तक प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) के आंगन में महाकाल महालोक के द्वितीय चरण (Second phase of Mahakaal Mahalok) का काम लगभग पूरा हो गया है। आगामी 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]