उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में घूम रहे हैं 5 हजार से अधिक आवारा श्वान..प्रतिदिन लोगों को काट रहे हैं

उज्जैन। नानाखेड़ा बायपास रोड पर स्थित कॉलोनियों के लोग आवारा श्वान और मवेशियों से परेशान है। स्थिति यह है कि यह आते-जाते लोगों के पीछे पड़ते हैं और कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। यही स्थिति देवास रोड पर बनी कॉलोनियों की भी है।


तिरुपति प्लेटिनियम कॉलोनी, डायमंड, ड्रीम्स, हाटकेश्वर और अन्य कुछ कॉलोनियां बासपास पर है और यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। अभी यह सभी कॉलोनियां पंचायत क्षेत्र में है। रहवासियों का कहना है कि समस्याओं से पंचायत को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रहवासियों का यह भी कहना है कि नगर निगम शहर से आवारा श्वान और मवेशियों को पकड़कर हमारे क्षेत्र में छोड़कर चले जाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। कई बार बच्चों और महिलाओं को काटने और मवेशियों द्वारा मारने की घटना हो चुकी है।

Share:

Next Post

हंगामे के बीच 852 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

Sat Apr 1 , 2023
एलिवेटेड कारिडोर, पैदल पुल और मेला लगाने के लिए अलग से बजट-कांग्रेस का विरोध उज्जैन। 852 करोड़ रुपए का नगर निगम का वार्षिक बजट कल सदन में पारित हो गया है। इस बजट के हिसाब से हम वर्ष भर काम चलेंगे। महापौर ने उज्जैन को विकसित करने के लिए कई नए कार्य इस बजट में […]