विदेश

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पांच लाख से अधिक कोरोना संक्रमित


लॉस एंजिल्स । अमेरिका का कैलिफोर्निया प्रांत पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मामलों वाला पहला राज्य बन गया है। कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 6,542 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 500,130 हो गई है।

बताया गया कि इस दौरान वहां कोरोना से 219 मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई है। कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,546 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिससे कुल जांच की संख्या बढ़कर 7,886,587 हो गई है। कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 47 लाख 63 हजार के पार पहुंच गई.

वहीं अबतक 1 लाख 57 हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 23.61 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 50 फीसदी है. 22 लाख 44 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3.31 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 44 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,773 लोगों की मौत हुई.इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.

Share:

Next Post

पटना के दानापुर में भाजपा नेता को गोलियों से भूना

Sun Aug 2 , 2020
पटना। पटना के दानापुर से खबर आ रही है मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया हैं। यह दानापुर विधायक आशा सिन्हा के संबंधी भी बताए जा रहे हैं। जख्मी कविन्द्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित […]