बड़ी खबर

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में मोर्टार बम बरामद किया असम राइफल्स के जवानों ने


इंफाल । असम राइफल्स के जवानों ने (By Assam Rifles Personnel) गुरुवार को मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में (In Manipur’s Imphal East District) तलाशी अभियान के दौरान (During Search Operation) मोर्टार बम (Mortar Bomb) बरामद किया (Recovered) । रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह ऑपरेशन मोंगजम तलहटी में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस कमांडो द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था।


एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार मोर्टार बम की बरामदगी के बाद, अन्य हथियारों और गोला-बारूद के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन बुधवार रात बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा में एक वाहन में रखे गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को बिष्णुपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा बुधवार को सुरक्षा बलों ने इम्फाल पश्चिम जिले के लीमाखोंग इलाके में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक बंकर को नष्ट कर दिया।

इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में दो स्थानों से प्रतिद्वंद्वी आतंकवादी संगठनों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी की भी सूचना मिली। हालांकि, फायरिंग की इन घटनाओं में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। इस बीच, सेना, असम राइफल्स और कई अन्य केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बल राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका बेंगलुरु-अहमदाबाद और भारत सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलेगा

Thu Jun 22 , 2023
नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) अमेरिका की यात्रा (trip to america) पर हैं। इस बीच, व्हाइट हाउस (White House) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका बेंगलुरु और अहमदाबाद (Bangalore and Ahmedabad) में दो नए वाणिज्य दूतावास (new consulate) खोलेगा। वहीं, भारत लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए […]