भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड मप्र को

  • नेशनल फिल्म अवॉड्र्स 2022 की घोषणा
  • अजय देवगन बने बेस्ट एक्टर, तान्हाजी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड) का अवार्ड मिलने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सभी के लिए यह उपलब्धि अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है। उन्होंने ट्वीट कर सभी फिल्म निर्माताओं से आग्रह किया है कि-आइए मध्यप्रदेश, यहां की अनुकूल परिस्थितियों और वातावरण का लाभ उठाकर फिल्म निर्माण कीजिए। मध्यप्रदेश में आप सभी का हृदय से स्वागत है। इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को स्पेशल मेंशन किया गया है। ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गए हैं।
गौरतलब है की मप्र फिल्ममेकर्स की फेवरेट डेस्टीशन बन रहा है।अभी हाल ही में वेब सीरीज पंचायत 2 की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी। बता दें कि पंचायत सीरीज के अलावा बहुत सारे टेलीविजन सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग मप्र में हुई है। फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्देशक प्रकाश झा की पसंदीदा जगह भोपाल है। बता दें कि उनकी राजनीति फिल्म की शूटिंग भी मध्य प्रदेश की राजधानी में हुई है। फिल्म में मनोज वाजपेयी, नाना पाटेकर, अजय देवगन, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अर्जुन रामपाल ने अभिनय किया है। पान सिंह तोमर मूवी वास्तविक कहानी पर आधारित थी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग चंबल क्षेत्र में की गई थी। इस फिल्म जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने अभिनय किया था, उसकी शूटिंग ग्वालियर के आसपास हुई थी। मोहनजोदड़ो एक प्रेम कहानी थी। जो सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित थी। बता दें कि फिल्म के कुछ हिस्से को जबलपुर के भेड़ाघाट में शूट किया गया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े ने काम किया था। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी की शूटिंग ग्वालियर में हुई है। बता दें कि फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग ग्वालियर के किले में भी हुई थी। दबंग की तीसरी इंस्टॉलमेंट को भी महेश्वर और मांडव में शूट किया गया था। गौरतलब है कि फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान थे। बता दें कि महेश्वर में दबंग 3 की शूटिंग के दौरान विवाद भी हुआ था। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का इंदौर से बेहद खास रिश्ता है क्योंकि यह उनका जन्मस्थान है। बता दें कि उनकी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग इंदौर में हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ काम किया था।


किले और प्राकृतिक सौंदर्य बने आकर्षण
फिल्म अशोक की शूटिंग मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और करीना कपूर ने एक्ट किया था। बता दें कि यहां के जंगल में फिल्म के कई सीन शूट किए गए थे। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का बड़ा हिस्सा महेश्वर किले में शूट किया गया था। बता दें कि महेश्वर किला खरगोन जिले में स्थित है। बाजीराव पेशवा के घोड़े पर सवार होकर युद्ध के लिए निकलने का भव्य दृश्य महेश्वर घाट पर फिल्माया गया था। प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल 2 की शूटिंग भी राज्य में हुई थी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पूर्व फंदा, बिलकिसगंज, नर्मदा घाट पर की गई थी। बता दें कि महेश्वर किले में ही अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर की शूटिंग भी हुई थी। सोनाक्षी किले के अंदर बने होटल में रुकी थी और इस फिल्म का आइटम सॉन्ग इसी किले में शूट हुआ था।

Share:

Next Post

इंदौर जा रही बस सीहोर में पलटी, हादसे में 17 यात्री घायल

Sat Jul 23 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore of Madhya Pradesh) में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक भोपाल से इंदौर (Bhopal to Indore) की ओर जा रही बस सीहोर में चौपाल सागर (Chaupal Sagar in Sehore) के पास पलट गई। इस बस में सवार 17 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सामने […]