देश

बिगड़े मौसम से J&K में मां और 3 बेटियों की मौत, हिमाचल में बंद हुआ हाईवे, कई राज्यों में फसल बर्बाद

नई दिल्ली। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance) के चलते जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (Snowfall in Jammu and Kashmir) हो रही है, वहीं, मध्यप्रदेश, राजस्थान में तेज बारिश (heavy rain in Madhya Pradesh, rajasthan) से फसल बर्बाद हो गई है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi) में सुबह साढ़े आठ बजे तक 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यहां आगे भी बारिश और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन हो गया है, जिससे यहां सिरमौर जिले के शिलाई और पांवटा के बीच नेशनल हाईवे 707 बाधित है।

हिमालयन रीजन पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके चलते देश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में बिगड़े मौसम से जानमाल का नुकसान हुआ है। यहां जम्मू के चसाना गांव में शनिवार आधी रात के बाद एक घर अचानक भरभराकर ढह गया। जिसके मलबे के नीचे दबने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई।


चसाना गांव में एक अन्य मकान गिरने से बुजुर्ग दंपति घायल हुए हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। जम्मू पुलिस के अनुसार चसाना से सूचना मिली की एक मकान ढह गया है। मौके पर पहुंचे तो कच्चा मकान गिर गया था, जिसमें महिला फलाला अख्तर, उनकी बेटी नसीमा अख्तर, सफीन कौसर और समरीन अख्तर ने मौके पर दम तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार समरीन दो माह की थी। अभी पुलिस बचाव कार्य ही कर रही थी कि पास में ही एक और मकान और ढह गया जिसमें बुजुर्ग कालू और उनकी पत्नी बानो बेगम घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पुल डोडा में रविवार को भूस्खलन हो गया। जिसमें पहाड़ से बड़े पत्थर सड़क पर जा रहे एक वाहन के ऊपर गिर पड़े। पुलिस के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में से एक शख्स को जिंदा बचाया गया है। वह चोटिल है, उसका इलाज चल रहा है। इसके अलावा राजस्थान के जालोर जिले के कई इलाकों में अभी तक 14 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिससे यहां रानीवाड़ा, लाखावास, मेडा गोलवाड़ा, रोपसी सेवाड़ा सांकड़ समेत अन्य गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है। किसानों के अनुसार जीरा की फसल पर ज्यादा नुकसान हुआ है, पानी पड़ने से वह बर्बाद हो गई।

Share:

Next Post

जस्टिस गंगोपाध्याय ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, राजनीति में आने की इच्छा जताई

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्ली: कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय (Justice Gangopadhyay of Calcutta High Court) इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि वह मंगलवार को जज पद से इस्तीफा (resignation from the post of judge) दे देंगे. जस्टिस गंगोपाध्याय ने राजनीति में आने की इच्छा जताई (Gangopadhyay expressed his desire […]