मनोरंजन

मां की दान की हुई किडनी भी नहीं बचा सकी लीना आचार्य की जान

मुंबई। अपनी मौत से कुछ दिन पहले लीना आचार्य ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। इसमें एक तस्वीर पर लिखा था, ‘चंद सांसें ही हैं जो उड़ा ले जाएंगी और इससे ज्यादा मौत क्या ले जाएगी।’ अब लीना की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

टेलीविज़न अभिनेत्री लीना आचार्य का शनिवार 21 नवंबर को निधन हो गया है। सेठ जी, आप के आ जाने से, मेरी हानिकारक बीवी जैसे कई शो का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री ने किडनी फेल हो जाने के कारण दिल्ली में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। उनकी मां ने कुछ समय पहले अपनी किडनी डोनेट की थी, लेकिन इससे अभिनेत्री की जान नहीं बच सकी।

सेठ जी’ में लीना आचार्य की को-स्टार रही उपासना खन्ना ने  बताया, ‘2015 में मुझे लीना जी के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने सेठ जी में मेरी मां की भूमिका निभाई। मैं एक महाराष्ट्रीयन गणेश राव की भूमिका निभा रही थी। मैं उन्हें मां की जगह माई कहती थी। हमने एक शानदार बंधन साझा किया। मुंबई में अकेले रहने के कारण, वह मेरे लिए खाना लाती थीं और कहती कि बेटू खाना खा ले। वह बहुत ही प्यार करने वाली इंसान थीं।’

उपासना खन्ना ने आगे बताया, ‘मुझे पता था कि 2015 में उनके स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां थीं। बीच-बीच में उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां झेलनी पड़ीं और पिछले 4 महीनों में उसकी तबियत बहुत बिगड़ गई। वह एक अनुभवी कलाकार थीं और मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगी।’

 

Share:

Next Post

मोदी ने G-20 में कहा- दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का साझा प्रयास कोरोना से तेजी से निपटने की अगुवाई करेगा

Sun Nov 22 , 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 महामारी दुनिया के सामने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती और मानवता के इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ है. उन्होंने कोरोना के बाद की दुनिया में प्रतिभा, तकनीक, पारदर्शिता और संरक्षण के आधार पर एक नये वैश्विक सूचकांक के विकास […]