टेक्‍नोलॉजी

मोटोरोला के यह स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

मोटोरोला के एक नए फोन को मॉडल नंबर XT2127-1/XT2127-2 के साथ FCC वेबसाइट पर देखा गया है। इस हैंडसेट को लेकर खबरें हैं कि इसका कोडनेम ‘Capri’ है। इसे TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट और UL (Demko) सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इन लिस्टिंग से आने वाले मोटोरोला स्मार्टफोन्स की डीटेल्स का पता चला है।

FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट में 5G की जगह 4G LTE सपॉर्ट होगा। इससे संकेत मिलते हैं कि फोन को किफायती दाम में लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला ने हाल ही में 6000mAh बैटरी वाला किफायती मोटो जी9 पावर भारत में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि Motorola XT2127-1/XT2127-2 भी कंपनी का एंट्री-लेवल फोन होगा।

FCC लिस्टिंग से मोटोरोला ‘Capri’ के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन TUV Rheinland और UL (Demko) लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में 5000mAh बैटरी होगी जो 10वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो आने वाले मोटोरोला हैंडसेट में 1,600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी+ पैनल हो सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर होगा। फोन को 4 GB रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो मोटोरोला कैप्री में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।

गौर करने वाली बात है कि अभी मोटोरोला कैप्री के बारे में और जानकारी नहीं है। ना ही फोन की डिजाइन को लेकर कोई खुलासा हुआ है। हैंडसेट को अमेरिकी FCC सर्टिफिकेशन से क्लियरेंस मिल चुका है जिससे उम्मीद है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। आने वाले दिनों में लीक में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

किसान आन्दोलनः बीच का रास्ता निकालने की जरूरत

Wed Dec 23 , 2020
– ऋतुपर्ण दवे क्या किसान मजबूर है और खेती मजबूरी? यह प्रश्न बहुत अहम हो गया है। अब लग रहा है कि किसानों की स्थिति ‘उगलत लीलत पीर घनेरी’ जैसे हो गई है। बदले हुए सामाजिक व राजनीतिक परिवेश में वाकई किसानों की हैसियत और रुतबा घटा है। किसान अन्नदाता जरूर है लेकिन उसकी पीड़ा […]