देश

खलिहान में आग लगी, किसानों का एक लाख का फसल जलकर राख

नवादा। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में बुधवार की अहले सुबह खलिहान में अचानक आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की धान की फसल जलकर राख हो गया। किसान बिंदेश्वर महतो एवं नरेश साव ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे अचानक उनके खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लग जाने से उनका फसल जलकर राख हो गया। किसान के अनुसार ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि किसी ने दुश्मनी से उसके खलिहान में आग लगा दी है। आगजनी की घटना के बाद किसान एवं उनके परिवार में काफी मायूषी है।
किसान ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। कौवाकोल के जिला परिषद सदस्य अजीत यादव ने जिलाधिकारी नवादा से फसल जलने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर जिला प्रशासन ने किसानों को मुआवजा देने में कोताही बरती तो सड़क जाम आंदोलन शुरू किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी ।स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने डीएम से बात कर पुलिस किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। 
Share:

Next Post

मोटोरोला के यह स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

Wed Dec 23 , 2020
मोटोरोला के एक नए फोन को मॉडल नंबर XT2127-1/XT2127-2 के साथ FCC वेबसाइट पर देखा गया है। इस हैंडसेट को लेकर खबरें हैं कि इसका कोडनेम ‘Capri’ है। इसे TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट और UL (Demko) सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इन लिस्टिंग से आने वाले मोटोरोला स्मार्टफोन्स की डीटेल्स का […]