बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कोरोना के 16 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए, लगातार पांचवें दिन कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले (16 new cases) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 136 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,102 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 16 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,136 हो गई। नये मामलों में जबलपुर के 4, धार के 3, भोपाल-इंदौर के 2-2 तथा अलीराजपुर, ग्वालियर, पन्ना, रतलाम और श्योपुर के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,516 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,63,24,697 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,136 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,538 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 82 है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Aug 28 , 2021
28 अगस्त 2021 1. ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले पर थकती नहीं है? उत्तर……परछाई 2. एक डॉक्टर ने आपको तीन गोलीयां दी, और हर आधे घंटे में आपको एक गोली खाने को कहा, तो बताओ 3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा? उत्तर…..एक घंटा 3. ऐसी कौन सी चीज है […]