देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में 4.78 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन की प्रथम डोज, सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री बोले- सितम्बर माह तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को प्रथम डोज का लक्ष्य

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में सभी लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं और बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से कोविड वैक्सीन के 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। इस उपलब्धि के लिये प्रदेश के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि सितम्बर माह तक शेष रहे पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस तरह मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण के पथ पर मजबूती से अग्रसर हो रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 78 हजार 730 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 90 लाख 73 हजार 953 लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोंनो डोज लग चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का प्रयास करेंगे।

एक दिन में 5 लाख 33 हजार 919 लोगों को वैक्सीन
जनसम्पर्क अधिकारी जीएस वाधवा ने बताया कि सोमवार, 06 सितम्बर को प्रदेश में 5 लाख 33 हजार 919 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें आगर-मालवा जिले में 2,999, अलीराजपुर में 4,122, अनूपपुर में 5,288, अशोकनगर में 7,161, बालाघाट में 13,201, बड़वानी में 5,820, बैतूल में 5,771, भिण्ड में 12,187, भोपाल में 22,810, बुरहानपुर में 614, छतरपुर में 15,969, छिन्दवाड़ा में 16,118, दमोह में 8,769, दतिया में 4,334, देवास में 21,015, धार में 9,897, डिंडोरी में 2,685, गुना में 12,503, ग्वालियर में 18,449, हरदा में 1,474, होशंगाबाद में 12,274, इंदौर में 23,457, जबलपुर में 17,704, झाबुआ में 7,475, कटनी में 7,888, खण्डवा में 14,573, खरगौन में 7,812, मंडला में 4,737, मंदसौर में 20,196, मुरैना में 18,370, नरसिंहपुर में 9,733, नीमच में 4,996, पन्ना में 2,625, रायसेन में 8,201, राजगढ़ में 14,757, रतलाम में 5,846, रीवा में 24,588, सागर में 18,765, सतना में 19,951, सीहोर में 8,526, सिवनी में 3,097, शहडोल में 4,272, शाजापुर में 4,097, श्योपुर में 5,197, शिवपुरी में 21,570, सीधी में 7,709, सिंगरौली में 7,136, टीकमगढ़ में 9,374, उज्जैन में 11,527, उमरिया में 4,321 और विदिशा जिले में 11,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मारुति सुजुकी ने वाहनों की कीमतें 1.9 फीसदी तक बढ़ाई

Tue Sep 7 , 2021
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Country’s largest car maker Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने सेलेरियो को छोड़कर अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। एमएसआई ने सोमवार को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एमएसआई ने बताया […]