देश मध्‍यप्रदेश

MP Assembly- अपने ही विधायकों से विधानसभा में घिर गए ऊर्जा मंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही। प्रश्नकाल के दौरान बिजली बिल के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जबकि राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के साथ उनकी तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।



जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों ने बिजली बिल (Electricity Bill) और आवास योजना के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए। इस बीच जब सदन में हंगामा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अपने क्षेत्र में बिजली के बढ़े हुए बिल की परेशानी बताई और संबंधित मंत्री को जांच के निर्देश दिए।
बता दें कि मप्र विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। भाजपा विधायक विजयपाल सिंह ने नागरिकों को दिये जा रहे भारी-भरकम बिजली बिलों का मुद्दा सदन में उठाया। इस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली बिलों से हर वर्ग परेशान है। इस दौरान किसानों को मिल रहे बिजली बिल पर भी बात हुई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी कहा कि मेरे क्षेत्र में भी अधिक बिल आ रहे हैं। मेरे क्षेत्र के किसान भी बिजली बिलों से परेशान हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जांच करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को पूरे मामले की जांच करवाने को कहा। किसानों को अधिकृत कंपनियों के कृषि पंप दिए जाने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।


विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने रायसेन जिले में आवास योजना में विसंगति का मामला उठाया। उन्होंने रायसेन में पीएम आवास योजना में अभी भी कई लोगों को आवास नहीं मिलने का आरोप लगाया.विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी आवासीय योजना का मुद्दा उठाया.इस आवास योजना के मुद्दे को लेकर कई बीजेपी विधायकों ने ही नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री को घेरा।

Share:

Next Post

Churu Accident-भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर जिंदा जले

Sat Feb 27 , 2021
राजस्‍थान/चूरू। देश में सड़क हादसे (Road accidents) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही हादसा राजस्‍थान (Rajasthan) के चुरू नेशनल हाइवे-52 (NH52) पर हो गया, जहां आमने-सामने से हुई ट्रक और टैंकर (Truck and Tanker) की भिड़ंत में बाद आग लग गई, जिससे एक ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए। […]