बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः राज्यसभा के लिए भाजपा ने कविता पाटीदार को बनाया उम्मीदवार

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों (Three vacant seats of Rajya Sabha) पर होने के वाले द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए भाजपा (BJP) ने रविवार देर शाम एक उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। भाजपा ने पार्टी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार (Kavita Patidar) को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया। हालांकि, पार्टी के इस निर्णय ने सबको चौंका दिया।

मध्य प्रदेश से राज्यसभा के तीन स्थान जून में रिक्त हो रहे हैं। इसके लिए 10 जून को चुनाव होना है। दलीय स्थिति के अनुसार दो सीट भाजपा और एक कांग्रेस को मिलना तय है। कांग्रेस ने मौजूदा राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने रविवार को कविता पाटीदार को उम्मीदवार बना दिया। भाजपा ने अभी दूसरे उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि दूसरी सीट के लिए भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।


भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले ओबीसी वर्ग को बड़ा संदेश देने का काम किया है। कविता पाटीदार ओबीसी वर्ग से आती हैं। वहीं, महिला को आगे करके पचास प्रतिशत आबादी को भी संदेश दिया है। दरअसल, ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा ने इन सवालों का जवाब देने के साथ-साथ यह संदेश भी है कि पार्टी ही ओबीसी हितैषी है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र मंगलवार तक स्वीकार किए जाएंगे। 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरे जा सकते थे लेकिन अभी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। तीन जून तक नाम वापस लिया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर दस जून को सुबह नौ से दोपहर चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ होगी।

अपनी उम्मीदवार पर कविता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगी। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मप्र भाजपा की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य हेतु उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

कविता की उम्मीदवारी पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कविता को टिकट देकर भाजपा ने ओबीसी वर्ग को साधने का प्रयास किया है। कविता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की करीबी नेता मानी जाती हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राज्यसभा चुनावः कांग्रेस ने की पी. चिदंबरम सहित 10 नामों की घोषणा

Mon May 30 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने रविवार को द्विवार्षिक राज्यसभा चुनावों (biennial Rajya Sabha elections) के लिए 10 उम्मीदवारों (10 नामों की) की घोषणा (Declaration of 10 candidates (of 10 names)) की है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम प्रमुख है। कांग्रेस की केंद्रीय […]