बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र बन रहा रिश्‍वतखोरी का गढ़, 20 माह में 232 मामले, सागर जिला भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) रिश्वतखोरी (bribery) का गढ़ बनता जा रहा है. यहां करीब-करीब रोज एक बड़े भ्रष्टाचार (Corruption) का खुलासा हुआ है. सबसे ज्यादा भ्रष्ट जिला सागर और सबसे ज्यादा भ्रष्ट विभाग राजस्व है. इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहे. लोकायुक्त के भ्रष्टाचार से जुड़े आंकड़े मीडिया के हाथ लगे हैं. अब इन घोटालों पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

लोकायुक्त से मिले आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में पिछले 20 महीनों में रिश्वतखोरी के 232 मामले सामने आए. सबसे ज्यादा 40 मामले सागर में पकड़े गए. प्रदेश में बीते 7 साल में 1658 अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं. भोपाल में 20 महीने में रिश्वत लेने वाले 20 अधिकारी-कर्मचारी पकड़े गए. इसी अवधि के दौरान सबसे ज्यादा राजस्व विभाग से जुड़े 6, नगर निगम से जुड़े 5, पुलिस से जुड़े 2, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 3 अधिकारियों-कर्मचारियों को पकड़ा गया.


विपक्ष ने खड़े किए सरकार की मंशा पर सवाल
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे रिश्वतखोरी के मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रिश्वतखोरी के खेल में बड़े-बड़े आका लिप्त हैं. जब एसपी-कलेक्टर की पोस्टिंग के लिए पैसे जाने लगेंगे, तो हर स्तर पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी बढ़ेगी ही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं. यह सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है. लोगों को राहत नहीं मिल रही. यह सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. सागर जिला भ्रष्टाचार का सागर बन गया है.

यह सरकार की ही मंशा है- बीजेपी
कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह बीजेपी सरकार की कार्यशैली है. एजेंसियों को स्वतंत्रता है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि अवैध लेन-देन हो. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है. सभी एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही हैं. यही बीजेपी सरकार की इच्छा है.

Share:

Next Post

भारत के श्रेष्ठ मंदिरों में है दिल्ली का छतरपुर 'आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ'

Mon Oct 11 , 2021
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी भारत में शब्दों की अपनी एक संस्कृति है और प्रत्येक नाम के पीछे कोई गूढ़ अर्थ है। दिल्ली में मां कात्यायनी के लिए प्रसिद्ध हो चुका मंदिर छतरपुर भी इस अर्थ में एक ऐसा नाम और स्थान है, जहां मां भगवती की छत्रछाया यानी कि कृपा दृष्टि अपने भक्तों पर सदैव […]