चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

MP: CEO ने लिया रायसेन एवं विदिशा में मतगणना की तैयारियों का जायजा

भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने बुधवार को रायसेन एवं विदिशा (Raisen and Vidisha) जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना (counting of votes) के लिये की जा रही तैयारियों का आकस्मिक निरीक्षण (surprise check of preparations) किया और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।


रायसेन में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन बुधवार को पहले रायसेन पहुँचे और जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर रायसेन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए यहां की गई सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए प्रत्येक मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का मुआयना किया। डाक मतपत्रों की गणना के लिये की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के लिये लगाई जानी वाली टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे से जानकारी ली।

इसके बाद राजन ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल परिसर में ठहरे हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के कक्ष में जाकर उनसे चर्चा की तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को भी देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन कम्पोजिट कलेक्ट्रेट भवन स्थित जिला कोषालय पहुंचे तथा यहां डबल लॉक कक्ष में रखे गए सांची विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की जानकारी ली। साथ ही डबल लॉक कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान रायसेन के पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग सहित मतगणना कार्य के लिये नियुक्त अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

विदिशा में शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी में होगी मतगणना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन रायसेन निरीक्षण के पश्चात विदिशा पहुंचे। उन्होंने शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी पहुंचकर विदिशा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए यहां की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। राजन ने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जानकारियां अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी दे दी गई हैं। वहीं सीसीटीव्ही कैमरे से सम्पूर्ण मतगणना परिसर, विशेषकर पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांगरूम की निगरानी के प्रबंध भी किए गए हैं। मतगणना परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप एलईडी पर 24 घंटे लाईव प्रसारण अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा अधिकृत व्यक्तियों द्वारा भी लगातार देखा जा रहा है। कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना स्थल पर किये गये सभी प्रबंधों के बारे में भी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि मिश्रा सहित मतगणना व्यवस्थाओं में संलग्न अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu Nov 23 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.19, ऋतु – शरद कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, गुरुवार, 23 नवम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]