मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी! जीतू पटवारी ने ली महिला और युवा कांग्रेस की बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने रविवार को महिला और युवा कांग्रेस की अलग अलग बैठक ली। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (State Congress Headquarters) में पहले सुबह 11 बजे से शुरू महिला कांग्रेस की बैठक (Mahila Congress meeting) दो घंटे चली।

इसके बाद पटवारी ने दो बजे से युवा कांग्रेस की बैठक ली। बैठक में पटवारी ने महिला और युवा कांग्रेस से न सिर्फ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उनका रोडमेप मांगा बल्कि पिछले कामों का भी हिसाब लिया। इसके पहले पटवारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी से भी मुलाकात की। बता दें, पटवारी लगातार चार दिनों तक कांग्रेस के सभी विभाग, विंग और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने महिला और युवा कांग्रेस की बैठक से की।


महिला कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि महिला कांग्रेस भाजपा की महिलाओं से जुड़ी हर एक योजना पर कड़ी नजर रखे। जिला और ब्लॉक स्तर पर योजना की मॉनिटरिंग करें। योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोले। विशेषकर 450 रुपये में रसोई गैस दिए जाने, लाडली बहना को 1250 रुपये दिए जाने वाली योजनाओं की पूरी निगरानी की जाए। महिलाओं को वायदे के अनुसार इन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है और बीजेपी की ये योजनाएं सिर्फ वोट हासिल करने वाली चुनावी घोषणाएं साबित हो रहीं हैं। बैठक में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व जिला शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मौजूद रहीं।

युवा कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यूथ वोटर्स पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले योजनाबद्ध तरीके से पार्टी को युवा वोटर्स के बीच अपनी पकड़ बनानी होगी। इसके लिए युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवा कांग्रेस को ये जिम्मेदारी संभालते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को जोड़ने का काम करना होगा। बैठक में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया

Sun Dec 24 , 2023
मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को आठ विकेट से (By Eight Wickets) हराया (Defeated) । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र महिला टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन रविवार को दूसरी पारी में 261 रन पर समेटने के बाद 75 रन का जीत का लक्ष्य दो विकेट खोकर […]