भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: ‘लाउड स्पीकर पर लगे रोक’, लक्ष्मण सिंह ने किया योगी सरकार का समर्थन

मप्र में भी अजान की गूंज… लक्ष्मण ने किया उप्र सरकार का समर्थन

भोपाल। उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर (Loud speaker in Uttar Pradesh, Maharashtra) को  लेकर मचे सियासी घमासान का असर अब मध्यप्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) पर भी पडऩे लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह (Senior Congress leader Laxman Singh) ने उप्र में लाउड स्पीकर पर लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन करते हुए मप्र में भी इसे प्रतिबंधित करने की मांग की।


लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि लाउड स्पीकर के हटने से दंगे भी नहीं होंगे और जनता को भी राहत मिलेगी।  उन्होंने कहा कि न राम बहरे हैं और न ही अल्लाह। वे दुनिया के रखवाले हैं। हमारी रक्षा करते हैं और दुनिया को पालते हैं। उन्हें लाउड स्पीकर की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले कांग्रेस विधाक पीसी शर्मा सहित कई नेता भी मध्यप्रदेश में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की बात कह चुके हैं।

Share:

Next Post

पानी सूखने और जलकुंभी के कारण , छोटा सिरपुर तालाब की हजारों मछलियां संकट में

Sun Apr 24 , 2022
निगम ने बड़ा सिरपुर तालाब का पानी छोटे तालाब में पहुंचाना शुरू किया, कई बड़े पंप और संसाधन लगाए इंदौर।  छोटा सिरपुर तालाब (Chhota Sirpur Pond) में पानी का स्तर लगातार कम होने और जलकुंभी (Hyacinth) बढऩे के कारण हजारों मछलियों ( Fishes) का जीवन संकट में पड़ गया था। निगम (Corporation) ने इसी बीच […]