इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पानी सूखने और जलकुंभी के कारण , छोटा सिरपुर तालाब की हजारों मछलियां संकट में

निगम ने बड़ा सिरपुर तालाब का पानी छोटे तालाब में पहुंचाना शुरू किया, कई बड़े पंप और संसाधन लगाए
इंदौर।  छोटा सिरपुर तालाब (Chhota Sirpur Pond) में पानी का स्तर लगातार कम होने और जलकुंभी (Hyacinth) बढऩे के कारण हजारों मछलियों ( Fishes) का जीवन संकट में पड़ गया था। निगम (Corporation) ने इसी बीच वहां बड़े तालाब से छोटे तालाब (Pond) में पानी शिफ्ट करना शुरू किया। इसके लिए कई बड़ी मोटरें और पंप लगाए गए हैं। अब आने वाले दिनों में वहां से जलकुंभी भी हटाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा।


शहर में कई तालाबों की सफाई का अभियान निगम (Corporation) ने पूर्व में शुरू किया था, लेकिन थोड़े ही दिन में तालाबों (PondS) की स्थिति फिर खस्ताहाल हो गई है। कई जगह पानी की कमी होने और जलकुंभी की मात्रा बढऩे के कारण पूरे तालाब जलकुंभी से भरे नजर आ रहे हैं। पीपल्यापाला से लेकर बिलावली(Bilawali), पीपल्याहाना और अन्य तालाबों की भी यही हालत है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक छोटा सिरपुर तालाब (Pond) में पिछले कुछ दिनों से लगातार जलकुंभी बढऩे और पानी का स्तर कम होने के कारण हजारों मछलियों का जीवन संकट में पड़ गया था। कई लोगों की सूचना के बाद निगम (Corporation) ने बड़ा सिरपुर तालाब से पानी छोटा सिरपुर तालाब में पहुंचाना शुरू किया। इसके लिए कई बड़े पंप और अन्य संसाधन लगाए गए हैं। पिछले एक सप्ताह से यह कार्य जारी है, जो एक-दो दिन और चलेगा। अब तालाब में पानी का लेवल बढ़ा है और दो-चार दिनों में जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

Share:

Next Post

खुद रेलवे जीएम ट्रेन में थे तो 14 मिनट पहले आ गई ट्रेन

Sun Apr 24 , 2022
इंदौर स्टेशन के विकास की डीएसआर बनने के पहले जीएम का दौरा इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के जीएम आज इंदौर आए हुए हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) के विकास के लिए बनी योजना के बाद उनका यह पहला दौरा है। इस मामले में डीएसआर बनाने के लिए टैंडर जारी किए जा रहे […]