चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP Election 2023 : कमलनाथ आज रायसेन और विदिशा में करेंगे जनसभा

भोपाल (Bhopal)। मध्‍यप्रदेश (MP) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ कल रविवार 29 अक्टूबर को रायसेन-विदिशा का दौरा करेंगे।

मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का आना और उनके दौरे बढ़ गए हैं. इसी क्रम में रविवार (29 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार सुबह दस बजे छिंदवाड़ा (Chhindwara) से प्रस्थान करेंगे.



रविवार सुबह दस बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान करने के बाद कमलनाथ 10:45 बजे रायसेन (Raisen) पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे रायसेन में कमलनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर कमलनाथ दोपहर 12 बजे रायसेन से प्रस्थान करेंगे. इसके बाद यहां से कमलाथ का काफिला दोपहर 12:30 बजे विदिशा (Vidisha) पहुंचेगा. दोपहर 12:45 बजे से विदिशा जिले के कुरवाई में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा होगी. इसके बाद कमलनाथ दोपहर 1:45 बजे कुरवाई से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2:15 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे.

बता दें प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से बतौर प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं.कमलनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्ट बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. ये भी बता दें कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ भी कहा जाता है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा.

Share:

Next Post

तेलंगाना में कांग्रेस को अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष ने दिया बड़ा झटका

Sun Oct 29 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला सोहेल ने शनिवार (28 अक्टूबर) को अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत […]