देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: चुनावी बिगुल बजते ही अलर्ट हुआ प्रशासन, सड़कों पर लगे नेताओं के बैनर-पोस्टर हटाए

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज से चुनावी बिगुल (election bugle) बज गया है. चुनाव आयोग (election Commission) ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगा दी है. चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना (counting of votes) होगी. इधर चुनावी बिगुल बजते ही प्रदेश भर में प्रशासनिक सिस्टम अलर्ट (Administrative System Alert) मोड पर आ गया है. राजधानी भोपाल सहित जिलों में सडक़ों पर लगे नेताओं के लगे बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार 21 अक्टूबर से नामांकन जमा (enrollment deposit) करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, जो 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जबकि नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी तो वहीं नाम वापसी के लिए चुनाव आयोग ने 2 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. 17 नवंबर दिन शुक्रवार को प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी.


अब सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं
बता दें आचार संहिता लगते ही अब जनप्रतिनिधियों पर भी बंदिशें लग जाएगी. अब जनप्रतिनिधि नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं कर सकेंगे. मंत्री विधायक सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर, सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री,मंत्रियों व अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे. किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेगा. सरकार कोई तबादला नहीं कर पाएगी, लेकिन चुनाव आयोग अफसरों के ट्रांसफर कर सकेगा.

प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख वोटर
बता दें प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे. इनमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष, जबकि 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 महिला, 1373 थर्ड जेंडर, सर्विस क्लास 75 हजार 304, दिव्यांग 5 लाख 5 हजार 146, 8र्0 प्लस उम्र वाले 6 लाख 53 हजार 640, 100 प्लस उम्र वाले 5 हजार 124, 100 प्लस उम्र महिला साढ़े तीन हजार, देश के बाहर 99 मतदाता है.

Share:

Next Post

एमपी-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी ठोकी ताल, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन

Mon Oct 9 , 2023
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तसीगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों (assembly election dates) का एलान कर दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो ने भी […]