चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

नाराज नेताओं पर कमलनाथ बोले- 4 हजार से ज्यादा दावेदार, हर किसी को नहीं मिल सकता टिकट

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर रस्साकस्सी का दौर जारी है. बीजेपी-कांग्रेस में शुरु हुई अंदरूनी कलह अब सामने आने लगी है. कांग्रेस ने लंब इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी कर दी है. वहीं कई लोगों का टिकट कटने के बाद अब कुछ जगहों पर कांग्रेस को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं सब के बीच दिल्ली से भोपाल लौटे कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. पहली सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर कमलनाथ बोले कि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने दावेदार की है. हर किसी को टिकट नही दिया जा सकता है.

कमलनाथ ने कहा कि उम्मीदवारों का बेहतरीन चयन किया गया है. हमने अच्छे प्रत्याशियों को चुना है. मुकाबला टक्कर का होगा और जनता जवाब देगी. टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी पर कमलनाथ बोले कि कुछ तो निराश होंगे, लेकिन अंत मे वो कांग्रेस का साथ देंगे. बता दें दतिया, नागौद, इंदौर-4, खरगापुर, महाराजपुर, नरयावली, सुवासरा, उज्जैन उत्तर, ग्वालियर ग्रामीण, धरमपुरी, आलोट और बिजावर समेत 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के बाद से कांग्रेस को कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा हैं.


बीजेपी के आरोपों पर कमलनाथ ने किया पलटवार
वहीं परिवारवाद को लेकर बीजेपी (BJP) के आरोपों पर कमलनाथ (Kamalnath) ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी चिंता करे हमारी चिंता छोड़ दे. प्रदेश की मतदाता (voter) को एहसास हो रहा है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को कैसे चौपट किया गया. नाथ ने कहा जो लोग आना चाहें कांग्रेस (Congress) में आएं. बहुत लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. लोकल संगठन (local organization) जिसे स्वीकार करेगा उसे हम शामिल करेंगे.

पूर्व विधायक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में हलचल बढ़ गई है. सतना जिले की नागौद सीट से 2013 विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के कुछ ही घंटे बाद भोपाल में बसपा (BSP) जॉइन कर ली है. पूर्व विधायक ने कहा कि ये तो नहीं कहता कि कितनी सीटों पर नुकसान करूंगा, लेकिन जिले में कमलनाथ को मजा चखाउंगा.

Share:

Next Post

किराए के फ्लैट से पहले फ्रीगंज उज्जैन में खोला था एडवाइजरी कंपनी का आफिस

Mon Oct 16 , 2023
इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह ने पहले फ्रीगंज उज्जैन में एडवाइजरी कंपनी का आफिस खोला था, लेकिन एक साल से किराए का मकान लेकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस को उनके चार खातों में लाखों के ट्रांजेक्शन मिले हंै। अब उन्हें फ्रीज करवाया जा रहा है। एक […]