जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

MP: महिला तांत्रिक ने घर में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगे 40 लाख

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक महिला को महिला तांत्रिक (female occultist) ने 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी महिला ने उसके घर में गड़ा धन (money buried in the house) होने की बात कही और उसे निकालने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए. सच्चाई पता चलने के बाद पीड़िता ने महिला तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर कराई. पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही है. ठगी का ये मामला बेलबाग थाना इलाके का है।


जानकारी के मुताबिक, मंजुला मसंद बेलबाग में स्टूडियो चलाती हैं. उनका पनागर में एक पुश्तैनी मकान है. इस मकान को बेचने के लिए उन्होंने किसी किरण सोनकर से संपर्क किया. किरण ने मकान देखा और मंजुला की मुलाकात कमला सोनकर से कराई. कमला ओमती थाना इलाके अंतर्गत भर्तीपुर में रहती है. किरण ने मंजुला से कहा कि कमला आपका मकान लेने के लिए तैयार हैं. दोनों पक्षों के बीच मकान की खरीद-फरोख्त की बातचीत भी हुई।

पुलिस को बताई ये कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कमला सोनकर ने मकान को गहरी नजर से देखा और कहा कि उसके मकान में सोने-चांदी से भरा घड़ा दबा हुआ है. इस घड़े के रहते मकान को खरीदना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र पूजा करनी पड़ेगी. तांत्रिक ने महिला को पूरे विश्ववास में लिया और तंत्र पूजा के लिए पैसों की मांग की. आरोपी ने ये तंत्र पूजा आठ महीनों तक लगातार की और मंजुला से लगभग 20 लाख रुपये नगद और 15 से 20 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर ऐंठ लिए।

आरोपी की तलाश जारी
बेलबाग टीआई एसएल वर्मा ने बताया कि जब गड़ा धन बाहर नहीं आया तो मंजुला को महिला तांत्रिक पर शक होने लगा. उसे समझ आ गया कि कमला सोनकर ठग रही है. इसके बाद उसने बेलबाग थाने में कमला सोनकर के खिलाफ एफआई आरदर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक कमला सोनकर जादू टोना और तंत्र मंत्र के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है. बहरहाल कमला सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिलाओं को बरतनी चाहिए ये सावधानियां, वरना पक सकते हैं टांके

Fri Mar 4 , 2022
डेस्क: कहा जाता है कि प्रेगनेंट महिलाओं (Pregnant Women) की डिलीवरी अगर नॉर्मल हो तो उनके लिए ज्यादा अच्छा रहता है, क्योंकि इससे उनके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं होती. लेकिन नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) में महिलाओं को काफी दर्द झेलना पड़ता है, इसलिए वे आजकल सिजेरियन डिलीवरी (Caesarean Delivery) का विकल्प […]