जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिलाओं को बरतनी चाहिए ये सावधानियां, वरना पक सकते हैं टांके


डेस्क: कहा जाता है कि प्रेगनेंट महिलाओं (Pregnant Women) की डिलीवरी अगर नॉर्मल हो तो उनके लिए ज्यादा अच्छा रहता है, क्योंकि इससे उनके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं होती. लेकिन नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) में महिलाओं को काफी दर्द झेलना पड़ता है, इसलिए वे आजकल सिजेरियन डिलीवरी (Caesarean Delivery) का विकल्प खुद ही चुन रही हैं.

सिजेरियन डिलीवरी में बेशक उस समय दर्द नहीं होता, लेकिन डिलीवरी के बाद कई तरह की परेशानियां और खास देखभाल की जरूरत होती है. खासतौर पर टांकों के मामले में जरा भी लापरवाही बरतने से परेशानी बढ़ सकती है और टांके पकने की नौबत आ सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए महिलाओं को कुछ बातों का विशेष खयाल रखना चाहिए.

नहाते समय बरतें सावधानी : डिलीवरी के बाद टांकों को लंबे समय तक पानी से बचाना होता है. पानी से बचाने के लिए विशेषज्ञ कुछ दिनों तक महिला को न नहाने की सलाह देते हैं. लेकिन उसके बाद भी जब नहाएं तो टांके वाले हिस्से को पानी से बचाएं. साथ ही ध्यान रखें कि कि टांकों वाली जगह पर जोर से हाथ न लगे.


कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें : टांके वाली जगह पर कॉस्‍मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है. इसमें मौजूद केमिकल टांकों के पकने की वजह बन सकता है. विशेषज्ञ द्वारा दिए गए मेडिकेटेड पाउडर या क्रीम का इस्तेमाल करें.

सफाई का ध्यान रखें : टांके वाली जगह पर साफ सफाई का विशेष खयाल रखें. आप उस स्थान के आसपास हल्के गीले कपड़े से सफाई कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए भी एक बार विशेषज्ञ की राय लेना बहुत जरूरी है. इस मामले में कोई भी कदम विशेषज्ञ की राय के बिना न उठाएं.

खुजली होने पर : टांके जब थोड़े सूखने लगते हैं तो कई बार इनमें खुजली महसूस होती है. ऐसे में कभी नाखूनों से उस जगह पर खुजलाने की गलती न करें. इससे आपके नाखूनों से टांके खुल सकते हैं, या संक्रमण हो सकता है. टांके पक भी सकते हैं. ऐसी किसी भी स्थिति में आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

ध्यान रखें ये बात : सिजेरियन डिलीवरी के बाद आप बेशक रोज न नहाएं, लेकिन टांकों के आसपास की जगह की अच्छे से सफाई जरूर करें. वरना संक्रमण का रिस्क बढ़ जाता है. साफ सफाई करते समय डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें. समय-समय पर डॉक्टरी जांच करवाएं.

Share:

Next Post

आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त IAS अरविंद जोशी का निधन

Fri Mar 4 , 2022
भोपाल। एमपी (MP) के बर्खास्त आईएएस (IAS) अधिकारी अरविंद जोशी का आज निधन हो गया है। वे काफी समय से बी्मार चल रहे थे। उनके यहां आयकर छापे (Income tax raid) में सरकारी आवास से तीन करोड़ रुपए नकद राशि मिलने के बाद वे चर्चा में आए थे, उनके यहां ईडी की कार्रवाई भी हुई […]