देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, 30 घायल

– इंदौर के पास तेज रफ्तार बस नाले में पलटी, उज्जैन में बस ने कार को मारी टक्कर

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों (two separate road accidents) में पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। पहला हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में पलट गई (Passenger bus overturned in drain)। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। वहीं, दूसरी घटना उज्जैन में हुई, जहां एक बस से कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर 12.30 बजे जायसवाल ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस सिमरोल भैरव घाट पर शारदा ढाबा के पास पहुंची थी कि बस का शॉफ्ट टूटने से वह सीधे नाले में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पास के लोगों ने घायलों को निकाला। हादसे में दो महिलाएं सावित्रीबाई और सविता की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों खंडवा की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं बाकी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही सिमरौल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है।

वहीं, दूसरा हादसा उज्जैन में आगर रोड पर हुआ। घट्टिया थाना पुलिस के मुताबिक इंदौर के रहने वाले छह लोग श्रवण, विनायक कामले, विराट, कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पाण्डु कार से मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए सोयतकलां जा रहे थे। श्रवण इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उज्जैन से आगर रोड पर निपानिया गोयल के पास कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार उछलकर सड़क के दूसरी ओर आ गई। वहीं, दूसरी सड़क पर आ रहे कंटेनर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कार सवार छह घायलों को उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान श्रवण (34), इंदौर विजय नगर के रहने वाले विनायक कामले और हरदा के रहने वाले विराट (22) की मौत हो गई। वहीं, हरदा के रहने वाले कमलेश सिंह, रामलाल पुत्र गोविंद और अप्पा पाण्डु अस्पताल में भर्ती हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अरब सागर में एंटी शिप ब्रह्मोस का परीक्षण, मिसाइल ने लगाया सटीक निशाना

Mon Mar 6 , 2023
– ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज गति से उड़ती है स्वदेशी मिसाइल नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने रविवार को बूस्टर के साथ अरब सागर (Arabian Sea) में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (Supersonic BrahMos missile) के एंटी शिप संस्करण का परीक्षण (test anti ship version) किया। जहाज से लॉन्च की […]