बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः पांच डिग्री तापमान से होगा 2021 की विदाई व नए साल का स्वागत, 16 जिलों में अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में मावठा गिरने से ठंड ने तीखे तेवर (cold tempered) दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 16 जिलों में यलो अलर्ट (Yellow alert in 16 districts) जारी किया गया है। वहीं, 2021 की विदाई और नए साल 2022 के स्वागत करते समय लोगों को ठिठुरन पैदा करने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने उन दिनों में तापमान पांच डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है।


मौसम में लगातार ठंडक बढ़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें शाजापुर, आगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर कलां, भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सतना और नरसिंहपुर जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में दो दिन तक कोहरा छाये रहने की संभावना है।

बारिश से मौसम ठंडा हुआ
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश की बूंदें गिरी। इनमें पचमढ़ी में दो, जबलपुर में 1.4, उमरिया में एक मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रदेश में तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। अभी प्रदेश का औसमत न्यूनतम तापमान दस डिग्री है।

Share:

Next Post

झांसी रेलवे स्टेशन बन गया वीरांगना लक्ष्मीबाई, चुनावी मौसम में यूपी सरकार ने बदला नाम

Thu Dec 30 , 2021
लखनऊ। यूपी सरकार (UP government) ने एक और रेलवे स्टेशन (Another railway station) का नाम बदल (name changed) दिया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) रख दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी […]