देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः राज्यपाल ने किया लोक सेवा आयोग की नवीन वेबसाइट का लोकार्पण

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की नवीन विकसित वेबसाइट (newly developed website) का राजभवन में शुक्रवार को लोकार्पण किया। वेबसाइट उन्नत तकनीकी के साथ जीआईजीडब्ल्यू (GIGW) एवं डब्ल्यूसीएजी (WCAG) 2.0 के मापदंडों की प्रणाली के अनुरूप विकसित की गई है। इस यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रणाली के आधार पर अभ्यर्थियों को सुगमता से सूचनाओं की प्राप्ति हो सकेगी। अभ्यर्थियों को आयोग से संबंधित समस्त जानकारी एवं सूचनाएँ नवीन वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

राज्यपाल पटेल ने नवीन वेबसाइट के लोकार्पण अवसर पर आयोग के सभी पदाधिकारियों, अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी। आयोग की गरिमा के अनुरूप पारदर्शिता और कार्य तत्परता की दिशा में किए जा रहें नवाचारों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नवीन वेबसाइट के माध्यम से प्रतिभागी को समुचित जानकारियाँ सुगमता और शीघ्रता से प्राप्त होगी। आयोग की पारदर्शी कार्य-प्रणाली और अधिक मज़बूत होगी। आयोग के अध्यक्ष प्रो. राजेशलाल मेहरा, सदस्य चंद्रशेखर रायकवार, डॉ. रमणसिंह सिकरवार एवं डॉ. कृष्णकांत शर्मा उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 1319 नये मामले, एक मरीज की मौत, सक्रिय मरीज भी 3600 के पार

Sat Jan 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1319 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 161 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख, 97 हजार, 715 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना […]